August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब25मार्च*थाना बहाववाला के बाहर लापता लड़की के परिजनों ने लगाया धरना

पंजाब25मार्च*थाना बहाववाला के बाहर लापता लड़की के परिजनों ने लगाया धरना

पंजाब25मार्च*थाना बहाववाला के बाहर लापता लड़की के परिजनों ने लगाया धरना
मामले की जांच जारी : डीएसपी अवतार सिंह
अबोहर, 25 मार्च (शर्मा): थाना बहाववाला के बाहर शेरेवाला से लापता हुई विवाहिता के परिजनों पिता लेखराम, पति मुकेश कुमार, भाई संदीप कुमार तथा प्रेम कामरेड, गुरदीप प्रजापत व अन्य लोगों ने धरना लगाया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। परिजनों की मांग की है कि उनकी लड़की 21 तारीख को 12.30 बजे गांव के राजपुरा अड्डे से हनुमानगढ़ के लिए रवाना हुई थी परंतु लड़की अपने ससुराल प्रेमपुरा पिलीबंगा जिला हनुमानगढ़ नहीं पहुंची। 22 तारीख को लड़की के पिता ने लड़की के लापता होने की कम्पलैंट थाना बहाववाला में दर्ज करवाई। थाना बहाववाला के प्रभारी मनप्रीत कौर ने लड़की बनारसी देवी उर्फ मीनाक्षी व उसका 7 साल के बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की। आज परिजनों ने थाने के बाहर धरना लगाया। इस मौके पर डीएसपी अवतार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है। लड़की का मोबाईल बंद आ रहा है। कॉल डिटेल निकाली जायेगी। वीरवार को लड़की मीनाक्षी ने अपने भाई संदीप को फोन करके बताया था कि मैं सही सलामत हूं। आप फिक्र मत करो। परंतु जिस नंबर से फोन आया था उसपर दोबारा फोन किया गया तो वह नहीं मिला। इस बारे में जानकारी परिजनों ने पुलिस को सौंपी । डीएसपी ने बताया कि 21 तारीख को लड़की का फोन गंगानगर पहुंचने के बाद बंद हो गया था। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ से कॉल लोकेशन निकलाकर कार्यवाई अमल लाई जायेगी।
फोटो 1: धरने पर बैठे परिजन, लापता बच्चा व लड़की व जानकारी देते डीएसपी

Taza Khabar