October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब25मई2023*श्री गुरू रविदास नौजवान सभा ने स्टेशन के बाहर ठण्डे पानी की छबील लगाई

पंजाब25मई2023*श्री गुरू रविदास नौजवान सभा ने स्टेशन के बाहर ठण्डे पानी की छबील लगाई

पंजाब25मई2023*श्री गुरू रविदास नौजवान सभा ने स्टेशन के बाहर ठण्डे पानी की छबील लगाई
अबोहर, 25 मई (शर्मा/सोनू): श्री गुरू रविदास नौजवान सभा अबोहर ने रविदासिया समाज के शहीद 108 संत रामानंद जी के शहीदी दिवस पर ठंडे मीठे जल की छबील लगाई। इस मौके पर गगनदीप सिंह, अरुण कुमार, रवि कुमार, लवली सिंह, सुनील कुमार, पवन कुमार, अमनदीप, गगनदीप, नितिन, गोरा, सागर, मनीष, भारत, मि_ू लाल, शिव भोले, राजेंद्र कुमार, चिमन लाल, धूप वाला, दीपू, सोनू ने जल सेवा की। इस दौरान सैंकड़ों लोगों ने ठंडा मीठा जल ग्रहण किया और अपनी प्यास बुझाई।
फोटो:3, छबील पर जल ग्रहण करते लोग।

Taza Khabar