पंजाब25मई2023*पानी न आने के कारण एम.सी. के घर के बाहर लगाया धरना, किया प्रदर्शन
-रात्रि समय आया फुल पानी, लोगों ने ली राहत की सांस
अबोहर, 25 मई (शर्मा/सोनू): नहरबंदी को लेकर वार्ड नं. 24-25 कुम्हारा वाली गली व अन्य गलियों में वाटर वक्र्स के पानी की समस्या चल रही है। गर्मियों में खासकर पानी की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। लगभग 15 दिन से पानी कम आने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कुम्हारांवाली गली निवासी अंगुरी देवी, कौशल्या देवी, बिमला देवी, जमना देवी, शारदा रानी व अन्य मोहल्लावासियों ने वार्ड नं. 24 के पार्षद संजीव कुमार उर्फ लक्की के घर के बाहर पानी की कमी को लेकर नारेबाजी की। इसके अलावा वार्ड नं. 25 के पार्षद विपन शर्मा के निवास पर भी पहुंचे लेकिन वह घर नहीं मिले। दूसरी ओर पार्षद संजीव कुमार उर्फ लक्की ने वाटर वक्र्स कर्मचारियों की खिंचाई की। कर्मचारियों को रात्रि 9.30 बजे वार्ड में बुलाया गया और वार्ड पानी की सही देने के लिए कहा। लक्की ने बताया कि मोहल्लावासियों को किसी तरह की पानी की कमी नहीं आने दी जायेगी चाहे हमें टैंकरों से मोहल्ले में पानी पहुंचाना पड़े। वार्डवासियों ने बताया कि पहले पानी बडी पाईस से आता था। मोहल्लावासियों ने मांग की है कि हमारी पाईप ठीक करवाकर गली नं. 10 से जोड़ी जाये। पार्षद लक्की ने कहा कि जल्द आपकी समस्या का हल किया जायेगा।
फोटो:4 प्रदर्शन करते वार्डवासी व पार्षद संजीव उर्फ लक्की।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।