October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब25दिसम्बर24*आभा स्केयर का काम बीच में रूका, करोडों की लागत से बनी बिल्डिंग हो रही खंडहर

पंजाब25दिसम्बर24*आभा स्केयर का काम बीच में रूका, करोडों की लागत से बनी बिल्डिंग हो रही खंडहर

पंजाब25दिसम्बर24*आभा स्केयर का काम बीच में रूका, करोडों की लागत से बनी बिल्डिंग हो रही खंडहर
अबोहर, 25 दिसम्बर (शर्मा/ सोनू): आभा स्केयर का काम बीच में रूक जाने के कारण यहां अधूरी बनी बिल्डिंगे खंडहर हो रही है। लोगों का कहना है कि जब से पंजाब में आप सरकार आई है वह अबोहर से सौतेला व्यवहार कर रही है। अबोहर में अधिकतर विकास कार्य रोक दिये गये हैं और अबोहर के आप नेता लोगों से झूठे वायदे कर रहे हैं। लोगों में आप सरकार के प्रति रोष है जिसके चलते 22 दिसंबर को हुए चुनावों में आप पार्टी का प्रत्याशी तीसरे स्थान पर आया था। यदि सरकार ने अपना रवैया नहीं सुधाना तो लोग भविष्य में होने वाले चुनावों में आप सरकार को सबक सिखायेंगे।
फोटो:3, आभा स्केयर में अधूरी पड़ी बिल्डिंगें।