पंजाब24सितम्बर25*जीता मैंटल का साथी सागर नेपाली काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 24 सितम्बर (शर्मा/ सोनू): नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई भूपिंद्र सिंह ने सागर नेपाली को प्रोडक्शन वारंट पर मुक्तसर जिले से लाकर न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। सागर नेपाली के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
गौरतलब है कि अबोहर की नई अनाजमंडी के बैक साईड 12.9.23 को दो ग्रुपों में मुठभेड़ हुई थी। इस मामले में नगर थाना के प्रभारी बलजीत सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने मुकद्मा नं.183, 12.9.23 भांदस की धारा 336, 160, 148, 149, 427 आईपीसी के तहत गुरजीत सिंह उर्फ जीता मैंटल वासी वरियाम नगर अबोहर, सुमन सिंह पुत्र नादर सिंह, जिंदर सिंह वासी पक्कासीडफार्म अबोहर, सवरनजीत सिंह उर्फ सवरन, मनीष कुमार उर्फ मोनू, संजय कुमार, गुरदेव सिंह, परविंंदर सिंह उर्फ पप्पी, अरजन सिंह उर्फ अज्जू, सतविंद्र सिंह उर्फ कुक्की, जसविंद्र सिंह उर्फ जस्सा व अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कुछ लोगों को काबू किया था।
फोटो : 2 , पुलिस पार्टी व जीता मैंट व सागर नेपाली।
More Stories
कौशाम्बी29सितम्बर25*अझुवा हाईवे का कट बंद कर दिए जाने से दशहरा मेला की दिक्कत को देखते हुए अधिकारियों ने किया निरीक्षण*
नई दिल्ली29सितम्बर25*AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान मैच से हुई कमाई पर बड़ा सवाल उठाया है।
नई दिल्ली29सितम्बर25*बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए 21 करोड़ रुपये के पुरस्कार राशि की घोषणा की है