पंजाब24सितम्बर*अमरपुरा हत्याकांड का मुख्य आरोपी नरिन्द्र कुमार उर्फ अश्वनी काबू, तीन दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 24 सितंबर (शर्मा): डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई राजविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव अमरपुरा में जमीनी विवाद को लेकर हुए कत्ल के मामले में नरिन्द्र कुमार उर्फ अश्वनी पुत्र मंगतू राम को काबू करने में सफलता हासिल की है। डीएसपी अवतार सिंह ने बताया कि बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है। आरोपी को न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत पेश में कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपी से बारीकी से पूछताछ की जायेगी। इस मामले में अभी सुरिंद्र कुमार पुत्र सेवाराम, काली उर्फ नरेश चौधरी पुत्र मदन लाल, सोनू उर्फ संजय पुत्र रामप्रताप, पुट्ट बिल्ल पुत्र परताराम वासी गांव अमरपुरा अभी फरार बताये जा रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार मृतक राम कुमार की बेटी लक्ष्मीबाई के बयानों के आधार पर थाना बहाववाला पुलिस ने मुकदमा नं. 134, 22.09.2021 भांदस की धारा 302, 323, 506, 148, 149 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। लक्ष्मी बाई ने मांग की है कि इन आरोपियों के खिलाफ धारा 120बी के तहत बढ़ौतरी की जाये। उन्होंने बताया कि उसका भाई नागरमल अभी दाखिल है जिसके गहरी चोटें लगी हैं। उसके भी बयान दर्ज करने धारा 307 की बढ़ौतरी करे।
फोटो:1, जानकारी देते परिजन, पुलिस पार्टी व पकड़ा गया आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ6अगस्त25*लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई
नरवाना हरियाणा6अगस्त25* पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक किसान हितैषी थे-चौ0 जोगेन्द्र घासीराम नैन
कुशीनगर6अगस्त25*विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता जी को जन्मदिन की बधाई।