October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब24फरवरी*डीजे बंद करवाने वाले परिवार पर हमला करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब24फरवरी*डीजे बंद करवाने वाले परिवार पर हमला करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब24फरवरी*डीजे बंद करवाने वाले परिवार पर हमला करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
अबोहर, 24 फरवरी (शर्मा/सोनू): सुभाष नगर में डी.जे. बंद करवाने वाले परिवार पर हमला करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 2 की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। नगर थाना 2 की पुलिस ने रामजी लाल पुत्र मंगतूराम वासी सुभाष नगरी अबोहर के बयानों पर उसके घर में घुस कर हमला करने वाले आरोपियों पर मुकदमा नं. 16, 23.02.2023 भांदस की धारा 458, 323, 34आईपीसी के तहत रोहित पुत्र गरीब दास, सन्नी पुत्र बिट्टु, दीपक पुत्र राजेश, रोहित पुत्र राजू वासी सुभाष नगरी अबोहर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
डीएसपी सुखबिंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा। गौरतलब है कि
सुभाष नगर अबोहर में रोहित पुत्र गरीब दास, सन्नी बिट्टु के घर कार्यक्रम रखा गया था जहां डीजे भी चल रहा था। रात्रि 12 बजे तक डीजे बंद नहीं हुआ तो पड़ौसी रामजी लाल व उसका बेटा हिमेश कांत ने उन्हें डीजे बंद करने के लिए कहा तो डीजे बंद कर दिया और लगभग 12.30 बजे के करीब सन्नी पुत्र बिट्टु, रोहित पुत्र गरीब दास व अन्य लोगों ने रंजिश के तहत रामजी लाल के घर में घुसकर उनके परिवार पर हमला कर दिया जिसमें रामजी लाल के पांव तोड़ दिए जबकि उसका बेटा हिमेश कांत, पोता रवि कांत भी बुरी तरह घायल हो गये। रात्रि समय तीनों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
फोटो:3, आरोपी व घायल।

Taza Khabar