पंजाब24अप्रैल*30 किलो चूरा पोस्त सहित मुंहबोली मासी व भांजा रिमांड पर
अबोहर, 24 अप्रैल (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू के दिशा निर्देशों पर डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती ए.डी. सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह, एएसआई सुखमंदिर सिंह रिद्धी सिद्धी कालोनी की तरफ जा रहे थे कि एक महिला व युवक संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दिये। शक के आधार पर जब उनकी तलाशी ली तो उनके बैगों में से 30 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान रानी पत्नी राकेश सिंह वासी कुतभगड़ थाना गुरूहरसहाय व राजन पुत्र गुरमेज सिंह वासी राणा पंजगराई थाना गुरूहरसहाये जिला फिरोजपुर के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर डयूटी मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रानी जो राजन की मुंहबोली मासी बताई जा रही है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*