पंजाब24अप्रैल*विधायक संदीप जाखड़ ने किया अनाज मंडी का दौरा, सुनी किसानों की समस्याएं
गेंहू की खरीद में किसानों को राहत देने में असफल रही आप सरकार- संदीप जाखड़
अबोहर। प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस बार गेंहू सीजन के दौरान किसानों को किसी प्रकार की समस्या मंडी मेंं न आने देने के वायदे किए थे लेकिन स्थिति अब भी इससे विपरीत है। इन दिनों अनाज मंडी में गेंहू की लिफिटंग धीमी होने के कारण गेहूं की बोरियों के अंबार लगे हुए और गेहूं बेचने पर किसानों को 24 घंटो में अदायगी भी नही की जा रही जिससे यह साफ ज़ाहिर होता है कि आम आदमी पार्टी चुनावो के दौरान किए गए अपने वायदे पूरे करने में असफल रही है यह विचार आज अनाज मंडी में किसानों की समस्याएं सुनने पहुंचे विधायक संदीप जाखड़ ने प्रकट किए। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में किसी भी फसल की लिफ्टिंग में इतनी देरी नहीं हुई लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार की ढीली कार्यप्रणाली के चलते खरीद केन्द्रों से लिफ्टिंग का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है जिस कारण आढ़तियों व किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्री जाखड़ ने कहा कि मंडी में अभी तो पिछली बार से गेहूं की फसल कम आई है उसके बावजूद हालत इतने खराब है और बड़े ही चिंता का विषय है की मंडी में अधिकारियों द्वारा फायर ब्रिगेड के आने- जाने के लिए तय किए गए वाले रास्ते को भी बंद कर वहां भी गेंहू के ढेर लगवा दिए गए। उन्होंने कहा कि यदि कोई बड़ी अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेवार कौन होगा। श्री जाखड़ ने कहा कि कल शाम तक अबोहर मंडी में करीब छह लाख तीस हज़ार बोरी की आमद हुई है लेकिन अभी करीब दो लाख बोरी लिफ्टिंग हुई है और चार लाख बोरी अभी बकाया मंडी में ही पड़ी है और इलाके की सभी मंडियों में 18.25 लाख बोरी गेहूं की आमद हो चुकी है और करीब 4.60 लाख बोरी की ही लिफ्टिंग हो पाई है और करीब 13.65 लाख बोरियां मंडी में भगवान भरोसे पड़ी है। उन्होंने पंजाब सरकार और स्थानीय अधिकारियों से लिफ्टिंग में तेजी लाने की अपील की है। इस अवसर पर मार्किट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुरिंदर बिश्नोई, आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान अनिल नागोरी, गुरबचन सिंह सरा, जगत पेड़ीवाल, अतिंदरपाल सिंह, निर्मलजीत सिंह रिची, किसान नेता सुखजिंदर सिंह राजन, महावीर सियाग, हेम राज सिंगला, सुभाष गांधी, अश्वनी सेतिया, माखन जिंदल, सुरेश बाँसल, पनसप इंस्पेक्टर अजय खुराना, मार्किट कमेटी अधिकारी सुमित कुमार, सिमरजीत, हरप्रीत सिंह, ठेकेदार संदीप मिढ़ा आदि मौजूद थे।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*