पंजाब24अप्रैल*नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू
88 हजार नशीली गोली दो आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 24 अप्रैल (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी मैडम अवनीत कौर सिद्धू, एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल ने बताया कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा चाहे वह किसी भी पार्टी से संंबंध रखता हो। उन्होंने बताया कि 88 हजार नशीली गोलियों सहित पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेगी। पता लगाया जायेगा कि यह किस से माल लेकर आते थे और किसी सप्लाई करते थे। उनके खिलाफ भी कार्यवाई होगी।
मिली जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर के प्रभारी संजीव तरमाला, कल्लरखेड़ा चौकी के प्रभारी मनजीत सिंह, एएसआई बघेल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त गांव कल्लरखेड़ा की तरफ जा रही थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि सुखचैन सिंह पुत्र कुलवीर सिंह वासी आजमवाला व लवप्रीत सिंह पुत्र प्यारा सिंह वासी महिमूल खाने के बाहमे वाला अमीर खास जो राजस्थान से नशीली गोलियां लाकर बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों आरोपियों को कार सहित काबू किया। दोनों से 88000 नशीली गोलियां बरामद हुई। दोनों के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सूत्रों से पता चला है कि दोनों आरोपी काफी समय से नशीली गोलियों का कारोबार कर रहे हैं। इनका पिछला रिकार्ड निकाला जाये तो काफी कुछ सामने आ सकता है।
फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*