पंजाब23नवम्बर24*गिदड़बाहा से उपचुनावों पर आप पार्टी के डिम्पी ढिल्लों की जीत पर एडवोकेट हरप्रीत सिंह ने बार रूम में लड्डू बांट कर खुशी मनाई
अबोहर, 23 नवंबर (शर्मा/ सोनू): गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है। आप उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को 71644 वोट मिले हैं। वहीं उम्मीदवार अमृता वड़िंग को 49675 वोट मिले। इस सीट पर आप उम्मीदवार ने 21969 वोटों से जीत हासिल की। उनकी जीत की खुशी में सीनियर एडवोकेट व आम आदमी पार्टी के नेता हरप्रीत सिंह ने बार रूम में लड्डू बांट कर खुशी मनाई। इस अवसर पर एडवोकेट हरप्रीत सिंह ने आप पार्टी के जिला प्रधान मास्टर सुनील सचदेवा का मुंह मीठा करवाया। इस मौके पर एडवोकेट अरविंद बजाज, पंकज नरूला, एडवोकेट चिमन लाल, बंटी अनेजा, स्टेनो हरदीप सिंह सहित अन्य वकील मौजूद थे।
गौरतलब है कि गिद्दड़बाहा में आम आदमी पार्टी को 7वें राउंड में ही 10 हजार से अधिक की लीड हो गई थी। इस राउंड तक आप के उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को 38988 मत मिले थे। जबकि कांग्रेस की अमृता वड़िंग को 28259 वोट मिले। बीजेपी के मनप्रीत सिंह बादल को 8098 वोट मिले थे।
फोटो:1, आप नेता हरपदीप सिंह ढिल्लों की जीत पर लड्डू बांटकर मुंह मीठा करवाते एडवोकेट हरप्रीत सिंह।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
🌹दिवाली 2025: पुराने दीपकों को फिर से जलाना शुभ है या अशुभ?🌹*
हरिद्वार 17अक्टूबर 25यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कर्म को धर्म बनायें”*