पंजाब23जून*सपना शर्मा व उसका पत्नी सुभाष बिश्रोई बलैक्मेलिंग व एससी एक्ट के मामले में काबू
अबोहर, 23 जून (शर्मा): थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम राजवीर कौर, डीएसपी संदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने सपना शर्मा पत्नी सुभाष, सुभाष बिश्रोई पुत्र रामचंद्र वासी बीका सरदारपुरा जिला गंगानगर हालाबाद शेरगढ़ को बलैक्मेलिंग व एससी एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दर्शन कुमार पुत्र लाधू राम वासी शेरगढ़ के 164 के बयान न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में करवाये। मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी संदीप सिंह व थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम राजवीर कौर ने दर्शन कुमार पुत्र लाधूराम के बयानों के आधार पर उसे सपना शर्मा व उसके पति सुभाष बिश्रोई बलैक्मेल करने के आरोप में मुकदमा नं. 78, 22.06.22 भांदस की धारा 384 आईपीसी व एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जायेगी।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें