November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब23अप्रैल*नहरों में आ रहे गंदे पानी को लेकर बार एसो. अबोहर ने एसडीएम को सौंपा मांगपत्र

पंजाब23अप्रैल*नहरों में आ रहे गंदे पानी को लेकर बार एसो. अबोहर ने एसडीएम को सौंपा मांगपत्र

पंजाब23अप्रैल*नहरों में आ रहे गंदे पानी को लेकर बार एसो. अबोहर ने एसडीएम को सौंपा मांगपत्र
अबोहर, 22 अप्रैल (शर्मा): बार एसोसिएशन अबेाहर के प्रधान अमनदीप धारीवाल, सैक्ट्री लखविंद्र सिंह सिद्धू, ज्वाईंट सैक्ट्री सुनील मेहरा, कैशियर प्रेम कांटी के नेतृत्व में आज बार एसोसिएशन ने एसडीएम अमित गुप्ता को मांगपत्र सौंपते हुए नहरों में आ रहे गंदे पानी को बंद कर साफ पानी छोडऩे की मांग की। बार एसो. ने कहा कि नहरों में सीवरेज व कैमिकल युक्त काला पानी आ रहा है। यही पानी वाटर वक्र्स के जरिये लोगों तक पीने के लिए पहुंचता है। उन्होंने कहा कि नहरों साफ पानी छोड़ा जाये ताकि लोगों को पीने के लिए साफ पानी पहुंचे। इस मौके पर सयुक्त सचिव सुनील मेहरा,एडवोकेट अमित असीजा बावा, एडवोकेट तेजिन्दर सिंह खालसा,दीपक खुराना,गौरीशंकर,अमृत पाल तिन्ना, विजेंद्र विश्नोई, रामपाल मेघ, कुलदीप सिंह,मैडम काजल, देस राज कंबोज, सुरीन कड़वासरा पूर्व प्रधान, विनोद मेहता, सुखबीर कौर, अजय रिणवा, अंजु चौधरी, सुखमन कौर सिद्धू, गौरव सिंहमार प्रभजोत कालड़ा, कुलदीप राजपुरा, गौरीशंकर माकड़, संदीप बजाज, प्रकाश मक्कड़, अरूण मुंजाल, अनिल कामरा, राकेश भठेजा, राजकुमार कुंडल, हरप्रीत सिंह, श्रवण कुमार, विनोद कुमार बेरी, लक्की व अन्य वकील मौजूद थे।
फोटो:1, एसडीएम को मांगपत्र सौंपता बार एसोसिएशन के सदस्य।