पंजाब22फरवरी*गांव खुब्बन के पूर्व सरपंच ने युवक को घर लेजाकर पीटा
अबोहर, 22 फरवरी (शर्मा/सोनू) : गांव खुब्बन निवासी छिंद्र सिंह पुत्र मेजर सिंह को सिविल अस्पताल में उसकी माता मनजीत कौर पत्नी मेजर सिंह, बहन मनप्रीत कौर ने दाखिल करवाया। छिंद्र सिंह ने अपने बयानों में बताया कि उसे गांव खुब्बन के पूर्व सरपंच गुरविंद्र सिंह उर्फ मिंटू ने पहले उसे किसी बात को लेकर गली में पीटा व उसके बाद अपने साथियों के साथ अपने घर ले गया और बूरी तरह से पीटा। इसके बाद छिंद्र सिंह को चौकी सीतो के हवाले किया गया। चौकी से उसकी माता व बहन ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। छिंद्र सिंह ने बताया कि उसे सरपंच ने एक पुरानी रंजिश के चलते मारपीट की है। दविंद्र सिंह राजपुरा व अन्य किसान नेताओं ने फाजिल्का के एसएसपी मैडम अवनीत कौर सिद्धू व डीएसपी से मांग की है कि गरीबों पर अत्याचार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाये। उन्होंने बताया कि पंजाब में आम आदमी की सरकार है और आम लोगों को ही पीटा जा रहा है। सरमायेदार लोगों की गुंडागर्दी को बंद करवाया जाये। थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी व सीतो चौकी के प्रभारी लखविंद्र सिंह ने बताया कि युवक के बयान लिए गए हैं। बयानों के आधार पर बनती कार्यवाई अमल में लाई जायेगी। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, जानकारी देते परिजन व घायल छिंद्र सिंह।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*