October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब22नवम्बर*गांव पत्तरेवाला में नहर में बलवीर सिंह का शव मिला

पंजाब22नवम्बर*गांव पत्तरेवाला में नहर में बलवीर सिंह का शव मिला

पंजाब22नवम्बर*गांव पत्तरेवाला में नहर में बलवीर सिंह का शव मिला
परिवार के आने तक शव को मोर्चरी रूम में रखवाया गया
अबोहर, 22 नवंबर (शर्मा/सोनू): थाना बोदीवाला खुईखेड़ा के प्रभारी सचिन ने बताया कि गांव पत्तरेवाला में एक शव नहर में मिला था। शव की पहचान बलवीर सिंह वासी उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि परिवार को सूचना दे दी गई है। जल्द ही परिवार वालों के आने पर कार्यवाई की जायेगी। शव को नरसेवा नारायण सेवा के सहयोग से मोर्चरी रूम में रखवाया गया है।
फोटो:4, मृतक का शव।

Taza Khabar