October 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब22नबम्बर*7400 नशीली गोलियों व 9 पोस्त सहित ड्राईवर कंडक्टर काबू , पुलिस रिमांड पर

पंजाब22नबम्बर*7400 नशीली गोलियों व 9 पोस्त सहित ड्राईवर कंडक्टर काबू , पुलिस रिमांड पर

पंजाब22नबम्बर*7400 नशीली गोलियों व 9 पोस्त सहित ड्राईवर कंडक्टर काबू , पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 22 नवंबर (शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी हरमनबीर सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी अबोहर संदीप सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र कुमार, एएसआई रविंद्र शर्मा, एएसआई स्वरूप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव फोकल प्वाईंट दोदेवाला में नाकाबंदी कर रखी थी इतने में राजस्थान की ओर से एक ट्राला नं. पीबी04आर 7579 राजस्थान की ओर से आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब ट्राले को रोककर तलाशी ली तो ट्रक में से 7400 नशीली गोलियां व 9 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए ड्राईवर कंडक्टर की पहचान हरपिंद्र सिंह पुत्र धारा सिंह वासी बस्ती नगर जैतो, नरदीप सिंह पुत्र सुभाष चंद्र वासी वार्ड नं. 6 जैतो जिला फरीदकोट के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बहाववाला में मुकदमा नं. 149, 21.11.2021 भांदस की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर भेजा है। डीएसपी संदीप सिंह ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जायेगी कि पोस्त कहां से लेकर आये थे और किसे सप्लाई करना था।
फोटो 5: आरोपी को ले जाती पुलिस।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.