पंजाब22जून2023*ज्यूडिशियल पार्क में न्यायाधीशों ने मनाया गया 9वां अंतराषर््ट्रीय योगा दिवस
जो करेगा योग वह रहेगा निरोग : न्यायाधीश सतीश शर्मा
अबोहर, 22 जून (शर्मा/सोनू): 9वां अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस न्यायाधीश सतीश शर्मा, न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन, बार एसोसिएशन अबोहर के प्रधान लखविंद्र सिंह द्वारा ज्यूडिशियल पार्क में मनाया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश सतीश शर्मा ने बताया कि जो व्यक्ति योग करता है वह निरोग रहता है। योग करने से शरीर की काफी बिमारियां ठीक हो जाती है। हर व्यक्ति को योग करना चाहिए। बार एसो. प्रधान लखविंद्र सिंह ने सभी को योग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ व मन शांत रहता है। योग को लोग अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं और इसे एक दिन न कर हर रोज कर स्वास्थ्य लाभ पाएं। इस अवसर पर प्रकाश सिंह बराड़, हरजिंदर सिंह, मंजीत जसूजा, राहल सिद्धू, मुकेश सियाग, गुरसेवक सिंह सिद्धू, जयदयाल कांटीवाल, रोबिन बिश्नोई, मनीष गिल्होत्रा, अरविंद बजाज, नीरज कुक्कड़, मानिक डेमला योगा ट्रेनर, मुकेश कुमार उर्फ लक्की, धीरज छाबड़ा के अलावा ज्यूडिशियल स्टाफ उपस्थित था।
फोटो : 6 पार्क में योग करते न्यायाधीश व वकील।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन
More Stories
नई दिल्ली01जुलाई25 से बैंक ने भी किए बदलाव.
उत्तराखंड01जुलाई25केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में दो दिन से भारी गिरावट आई है
लखनऊ01जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*