October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब22अप्रैल*निहालखेड़ा में जमीनी विवाद में मंगतराम की मौत, 19 के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब22अप्रैल*निहालखेड़ा में जमीनी विवाद में मंगतराम की मौत, 19 के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब22अप्रैल*निहालखेड़ा में जमीनी विवाद में मंगतराम की मौत, 19 के खिलाफ मामला दर्ज
-7 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
-गर्भवती महिला के पेट में पल रहे बच्चे को पहुंचा नुक्सान
-दो घायल फरीदकोट रैफर
अबोहर, 22 अप्रैल (शर्मा): गांव निहालखेड़ा में ब्राह्मण परिवार के जमीनी विवाद को लेकर आपस में टकराव हुआ था। बताया जाता है कि मंगतराम के बेटे हंसराज ने 20 अप्रैल को इसकी सूचना थाना बोदीवाला के प्रभारी केा सूचित किया था कि हमें जमीन का स्टे मिल चुका है इसके बावजूद विरोधी पार्टी हम पर कातिलाना हमला कर सकती है। 21 अप्रैल को करीब 6 बजे दूसरे पक्ष ने खेत में उनपर हमला बोल दिया। हमले में मंगतराम पुत्र बनवारी लाल रिटायर्ड जे.ई. की मौके पर ही गई जबकि नेहा शर्मा पत्नी प्रमोद कुमार पर भी हमला किया गया जिससे उसके पेट में पल रहे बच्चे को नुक्सान पहुंचा है। अल्ट्रासाऊं के बात पता चलेगा कि बच्चा जीवित है या मौत हो चुकी है। दो लोगों कुलदीप कुमार उर्फ दीपा पुत्र ओमप्रकाश, मनोज कुमार उर्फ कालू पुत्र मंगतराम को गंभीर हालत में फरीदकोट रैफर किया गया है। इस मामले को लेकर फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह, एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी जोरा सिंह घटना स्थल का दौरा करने के बाद सिविल अस्पताल में पहुंचे और मामला दर्ज करने के निर्देश जारी किये। थाना बोदीवाला पुलिस प्रभारी मुंशीराम ने हंसराज पुत्र ओमप्रकाश पुत्र बनवारी वासी निहालखेड़ा के बयानों पर मुकदमा नं. 37, 22.04.2022 भांदस की धारा 302, 323, 148, 149 के तहत राजिंद्र कुमार, रमन कुमार, मोहिंद्र शर्मा पुत्र साबू राम, शाम लाल, गौरव पुत्र कुलवंत, पंकज पुत्र राजिंद्र कुमार, गौरव पुत्र रमन कुमार, कुलवंत कुमार पुत्र छबील दास, लीलाधर पुत्र छबीलदास, राम कृष्ण पुत्र लीलाधर, विनोद कुमार पुत्र लीलाधर, भाना राम पुत्र श्योपत राम, जतिंद्र कुमार पुत्र प्रकाश, मोनिका पत्नी कृष्ण, सपना पत्नी विनोद कुमार, कुलभूषण पुत्र भगवान दास, दाना राम पुत्र भूराराम, संजय कुमार पुत्र दाना राम, शशिकांत व 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक के परिजनों की मांग है कि कुलदीप कुमार व मनोज कुमार को फरीद को रैफर किया गया और नेहा शर्मा के बच्चे को नुक्सान पहुंचा है। आरोपियों के खिलाफ धरा की बढ़ौतरी की जाये। डीएसपी फाजिल्का जोरा सिंह बताया कि इस मामले में 7 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को काबू किया जायेगा। डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर मामले में धारा की बढ़ौरी की जा सकती है। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा।
फोटो:2, मृतक को ले जाते परिजनों, जानकारी देती पुलिस।