पंजाब22अगस्त25*25 किलो चूरा पोस्त सहित पकड़े गए आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 22 अगस्त (शर्मा/सोनू): सीआईए स्टाफ अबोहर-2 के प्रभारी रूपिंद्रपाल सिंह, सबइंस्पैक्टर अमरीक सिंह द्वारा 25 किलो 400 ग्राम पोस्त सहित पकड़े गए आरोपी विक्रम पुत्र देवीलाल वासी खैरपुर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ अबोहर-2 के प्रभारी रूपिंद्रपाल सिंह, सबइंस्पैक्टर अमरीक सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने खैरपुरा के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि सामने से एक स्कार्पियों गाड़ी एचआर25जे8741 आती दिखाई दी। गाड़ी को रूकने का ईशारा किया जिसमें दो व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर फरार हो गए जबकि एक व्यक्ति विक्रम पुत्र देवीलाल वासी खैरपुर को काबू कर लिया गया। आरोपी से 25 किलो 400 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। फरार दो आरोपियों की पहचान गोविंद पुत्र देवी लाल वासी खैरपुर अबोहर पंजाब, सुग्रीव पुत्र सुभाष वासी 6 बीडी खाजूवाला बीकानेर राजस्थान के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। सीआईए स्टाफ अबोहर-2 के प्रभारी रूपिंद्रपाल सिंह ने बताया कि जल्द दोनों फरार आरोपियों को काबू कर लिया जायेगा। मामले की जांच जारी है।
फोटो: 3, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
अयोध्या17अक्टूबर25*वार्ड में स्ट्रीट लाइट सही कराने के लिए ईओ से तकरार करने के आरोप में सभासद प्रतिनिधि पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज
अयोध्या17अक्टूबर25*शासन की प्राथमिकताओं का शत प्रतिशत पालन कराना व शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण धरातल पर निस्तारण कराना पहला कर्तव्य-एसडीएम
अयोध्या17अक्टूबर25*रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा हृदय व रक्त वाहिकाओं से संबंधित बचाव का दिया गया प्रशिक्षण