पंजाब22अगस्त25*25 किलो चूरा पोस्त सहित पकड़े गए आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 22 अगस्त (शर्मा/सोनू): सीआईए स्टाफ अबोहर-2 के प्रभारी रूपिंद्रपाल सिंह, सबइंस्पैक्टर अमरीक सिंह द्वारा 25 किलो 400 ग्राम पोस्त सहित पकड़े गए आरोपी विक्रम पुत्र देवीलाल वासी खैरपुर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ अबोहर-2 के प्रभारी रूपिंद्रपाल सिंह, सबइंस्पैक्टर अमरीक सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने खैरपुरा के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि सामने से एक स्कार्पियों गाड़ी एचआर25जे8741 आती दिखाई दी। गाड़ी को रूकने का ईशारा किया जिसमें दो व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर फरार हो गए जबकि एक व्यक्ति विक्रम पुत्र देवीलाल वासी खैरपुर को काबू कर लिया गया। आरोपी से 25 किलो 400 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। फरार दो आरोपियों की पहचान गोविंद पुत्र देवी लाल वासी खैरपुर अबोहर पंजाब, सुग्रीव पुत्र सुभाष वासी 6 बीडी खाजूवाला बीकानेर राजस्थान के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। सीआईए स्टाफ अबोहर-2 के प्रभारी रूपिंद्रपाल सिंह ने बताया कि जल्द दोनों फरार आरोपियों को काबू कर लिया जायेगा। मामले की जांच जारी है।
फोटो: 3, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए