October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब22अगस्त25**पंजाब के मशहूर कॉमेडियन डॉ. जसविंदर भल्ला का निधन हो गया

पंजाब22अगस्त25**पंजाब के मशहूर कॉमेडियन डॉ. जसविंदर भल्ला का निधन हो गया

*ब्रेकिंग न्यूज✍️*

पंजाब22अगस्त25**पंजाब के मशहूर कॉमेडियन डॉ. जसविंदर भल्ला का निधन हो गया

*पंजाब के मशहूर कॉमेडियन डॉ. जसविंदर भल्ला का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त को मोहाली में होगा। बता दें कि जसविंदर भल्ला कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्मों में उनका रोल हास्य कलाकार के रूप में होता था।*

*जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय जसविंदर भल्ला लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आज सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में देहांत हुआ। भल्ला पंजाबी फिल्म जगत में एक उम्दा किरदार के रूप में भूमिका अदा करते थे। उनका किरदार देखकर दर्शनक हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते थे। ऐसे में उनके देहांत की खबर ने फैंस को रुला दिया है। जसविंदर बल्ला गड्डी चलती है छलांगा मार के, कैरी ऑन जट्ट , जिंद जान, बैंड बाजे जैसी कई फिल्मों में अपना किरदार निभा चुके हैं…*

Taza Khabar