October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब21सितम्बर*मीट मार्कीट मेें खस्ता हाल सड़क को सुधारने का काम शुरू

पंजाब21सितम्बर*मीट मार्कीट मेें खस्ता हाल सड़क को सुधारने का काम शुरू

पंजाब21सितम्बर*मीट मार्कीट मेें खस्ता हाल सड़क को सुधारने का काम शुरू
अबोहर, 21 सितबर (शर्मा/सोनू/चुघ)। गऊशाला रोड स्थित मीट मार्कीट वाली सड़क पर पिछले कई दिनों से खस्ता हाल सड़क को सुधारने का काम शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले कई सालों इस खस्ताहाल सड़क से लोग परेशान थे। वाहन चालक इन गडढों से टकरार कर घायल हो जाते थे। राहत चलते लोग भी ठुड्डा खाकर गिर जाते थे। मार्कीट होने के कारण यहां रेहडी व रिक्शा वालों का भी आना जाना लगा रहता था। दुकानदारों ने इस बाबत प्रशासन को कई बार अवगत भी करवाया जा चुका था परंतु इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा था। लेकिन अब सरकार ने इस ओर ध्यान देते हुए सड़क को सुधारने का काम शुरू कर दिया है।
फोटो 04, सड़क की मरम्मत करते हुए।

Taza Khabar