January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब21मई*सीआईए स्टाफ अबोहर पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को बाद जेल भेजा

पंजाब21मई*सीआईए स्टाफ अबोहर पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को बाद जेल भेजा

पंजाब21मई*सीआईए स्टाफ अबोहर पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को बाद जेल भेजा
अबोहर, 21 मई (शर्मा): नगर थाना के एएसआई रविकांत शर्मा व अन्य पुलिस पार्टी ने 22 ग्राम हेरोईन मामले में ज्योति रानी पत्नी अमन कुमार, राघव कुमार पुत्र आकाश कुमार, गौरव कुमार पुत्र विक्रम कुमार, अमन कुमार उर्फ करण बिल्ला पुत्र राजिन्द्र कुमार निवासी संत नगर को एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया योग्य न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेज दिया। सूत्रों से पता चला है कि ज्योति रानी व अन्य नश्ेा के काम में इसलिए फसे थे कि ज्योति का पति अमन कुमार पहले ही जेल में बंद है उसकी जामनत व उसे खर्चा भेजने के लिए नशा बेचने के काम में उतरी थी। पुलिस खुलकर जांच करे तो सच्चाई सामने आ सकती है। सीआईए स्टाफ-2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई सोम प्रकाश शर्मा, एएसआई साहिब सिंह अन्य पुलिस पार्टी ने संत नगर गली नंबर 1 में मुखबिर की सूचना के आधार पर छापा मार कर ज्योति रानी पत्नी अमन कुमार, राघव कुमार पुत्र आकाश कुमार, गौरव कुमार पुत्र विक्रम कुमार, अमन कुमार उर्फ करण बिल्ला पुत्र राजिन्द्र कुमार निवासी संत नगर को 22 ग्राम हेरोईन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। चारों के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मुकदमा नंबर 94-19-5-2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। चारों को आज न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया गया योग्य न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी संदीप ङ्क्षसह ने बताया कि आरोपियों से रिमांड दौरान पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि नशा बेचने वालों के खिलाफ पंजाब सरकार द्वारा जो मुहिम चला रखी है उसके तहत किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पता लगाया जाएगा कि ये हेरोईन कहां से लेकर आते हैं और कहां कहां बेचते हैं।
फोटो : 08, पुलिस पार्टी व आरोपी।
———–