पंजाब21नवम्बर24*आर्म्स एक्ट के मामले में दूसरा आरोपी काबू किया पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 11 नवंबर (सोनू/ शर्मा) :सीआईए स्टाफ के प्रभारी रूपिंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल जगजीत सिंह ने आर्म्स एक्ट के मामले में दूसरे आरोपी अकाश उर्फ गोलू पंडित जोहड़ी मंदिर पुरानी फाजिल्का रोड अबोहर को काबू कर न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया।
गौरतलब है कि इससे पहलेक सीआईए स्टाफ के प्रभारी रूपिंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल जगजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी गुरजीत सिंह उर्फ जीता पुत्र राम सिंह वासी रानीवाला जिला मुक्तसर साहिब हालाबाद वरियाम नगर अबोहर दो पिस्टल व 8 जिंदा कारतूस बरामद सहित काबू किया था। आरोपी के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मुकदमा नं. 232, 6.11.24 भांदस की धारा 25.35.59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद दोबारा पुलिस रिमांड पर भेज दिया। भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि गुरजीत सिंह जीता ने अबोहर में वारदात को अंजाम देना था। सीआईए स्टाफ के प्रभारी रूपिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस रिमांड के बाद अगली जानकारी दी जायेगी। मामले की जांच जारी है।
फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
Ayo 15/11/25*बिहार की जीत पर महापौर ने पार्षदों संग मनाया जश्न
अयोध्या15/11/25*अतिक्रमण व पालीथिन मुक्त बनाने के लिए व्यापारियों संग बैठक
श्रीनगर15/11/25*पुलिस थाने में धमाका, इंस्पेक्टर समेत 10 लोगों की मौत; पढ़ें दिल्ली ब्लास्ट से इसका कनेक्शन_*