पंजाब21जुलाई*5 वर्ष के बाद घर में घुसकर मारपीट करने वाला आरोपी बादल सिंह काबू
अबोहर, 21 जुलाई (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी मनोज कुमार व चौकी सीडफार्म के प्रभारी दविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 5 वर्ष पुराने मामले में बादल सिंह पुत्र कालीचरण वासी अजीतनगर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी का आज न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।
इस मामले में पुलिस पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि चौथा आरोपी बादल को अब काबू किया है। पुलिस ने मुकदमा नं. 131, 6.07.2017 भांदस की धारा 452, 324, 148, 149आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की जांच जारी है।
फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..
प्रतापगढ़8जुलाई25*अवैध तमंचे के साथ धराया युवक, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।
लखनऊ8जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇