पंजाब21जुलाई*एक्सीस बैंक कर्मचारी का मोबाईल छीना, आरोपी फरार
अबोहर, 21 जुलाई (शर्मा/सोनू): शहर में बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस अभी तक कुछ हद तक सफलता प्राप्त की है। अभी भी शहर में लूटपाट व चोरी की घटनाएं हो रही हैं। एक्सीस बैंक कर्मचारी विशू पुत्र राकेश कुमार वासी जम्मू बस्ती ने बताया कि मलोट चौक के निकट अज्ञात लोग उसका मोबाईल छीन लिया। उन्होंने नगर थाना पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा लगाये गये कैमरे खराब होने के चलते सीसीटीवी फुटेज नहीं आई है। पुलिस अगर चौक में अच्छे कैमरे लगाए तो आने जाने वाले लोगों की फुटेज आ सकती है। नगर थाना पुलिस ने इस मामले में दावा किया है कि वह आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे। मामले की जांच जारी है।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।