November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब20सितम्बर*26 हजार 400 नशीली गोलियों के दोनों आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर

पंजाब20सितम्बर*26 हजार 400 नशीली गोलियों के दोनों आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर

पंजाब20सितम्बर*26 हजार 400 नशीली गोलियों के दोनों आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 20 सितंबर (शर्मा): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अमरिंद्र सिंह, एएसआई बलविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 26 हजार 400 नशीली गोलियों सहित पकड़े गए दो आरोपी हरिन्द्र वधवा उर्फ हैप्पी पुत्र जनक राज वासी राधा स्वामी कालोनी गली नं. 4, फाजिल्का व जसकरण सिंह उर्फ काका पुत्र मलकीत सिंह वासी डबवाली कलां थाना अरनीवाला को न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अमरिंद्र सिंह, एएसआई बलविंद्र सिंह, चौकी पटीसदीक के प्रभारी बलवीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त सप्पांवाली की तरफ जा रहे थे कि सामने से दो व्यक्ति हाथ में बैग लिए हुए संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दिये। शक के आधार पर जब उन्हें रोक कर बैगों की तलाशी ली तो बैग से 26 हजार 400 नशीली गोलियां बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरिन्द्र वधवा उर्फ हैप्पी पुत्र जनक राज वासी राधा स्वामी कालोनी गली नं. 4, फाजिल्का व जसकरण सिंह उर्फ काका पुत्र मलकीत सिंह वासी डबवाली कलां थाना अरनीवाला के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मुकदमा नं. 141, 19.09.2021 भांदस की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों से पता चला है कि हरिंंद्र सिंह व जसकरण सिंह दोनों अरनी वाला में पैलेस ठेकेपर लेकर काम करते थे। दोनों ने राजस्थान से नशीली गोलियां लाकर बेचने का काम शुरू किया था।
फोटो:8, आरोपियों को अदालत में पेश करती पुलिस पार्टी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.