पंजाब20जून*10 हैरोइन सहित अनिल कुमार को जेल भेजा
अबोहर, 20 जून (शर्मा/सोनू): सीआईए स्टाफ प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई साहब सिंह व अन्य टीम ने 10 ग्राम हैरोइन आरोपी अनिल कुमार पुत्र सुभाष चंद्र वासी पंजाब पैलेस बैक साईड वरियाम नगर अबोहर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई साहब सिंह व अन्य टीम अजीमगढ़ स्टेडियम की तरफ जा रही थी कि संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। शक के आधार पर उसकी तलाशी ली। उसके पास से 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान अनिल कुमार पुत्र सुभाष चंद्र वासी पंजाब पैलेस बैक साईड वरियाम नगर अबोहर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ नगर थाना 2 में मामला दर्ज न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया था।
फोटो: 6 पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें