पंजाब20जून*10 हैरोइन सहित अनिल कुमार को जेल भेजा
अबोहर, 20 जून (शर्मा/सोनू): सीआईए स्टाफ प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई साहब सिंह व अन्य टीम ने 10 ग्राम हैरोइन आरोपी अनिल कुमार पुत्र सुभाष चंद्र वासी पंजाब पैलेस बैक साईड वरियाम नगर अबोहर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई साहब सिंह व अन्य टीम अजीमगढ़ स्टेडियम की तरफ जा रही थी कि संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। शक के आधार पर उसकी तलाशी ली। उसके पास से 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान अनिल कुमार पुत्र सुभाष चंद्र वासी पंजाब पैलेस बैक साईड वरियाम नगर अबोहर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ नगर थाना 2 में मामला दर्ज न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया था।
फोटो: 6 पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
शाहजहांपुर1नवम्बर25*जिला कोर्ट ने अनिल उर्फ चमेली को कल फांसी की सजा सुनाई गई
लखीमपुर1नवम्बर25* नये नियमों और बढ़े दामों के साथ सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।