October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब2दिसम्बर24*देसी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित सुखजिंद्र सिंह काबू, जेल भेजा

पंजाब2दिसम्बर24*देसी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित सुखजिंद्र सिंह काबू, जेल भेजा

पंजाब2दिसम्बर24*देसी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित सुखजिंद्र सिंह काबू, जेल भेजा

अबोहर, 02 दिसम्बर (शर्मा/ सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी, फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती तेजिंद्रपाल सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सदर थाना के प्रभारी दविंद्र सिंह, एएसआई ग्रीस कुमार व अन्य पुलिस पार्टी गांव सैयदांवाली की तरफ जा रही थी कि सेमनाले के नजदीक एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी की पहचान सुखजिंद्र सिंह उर्फ छिंदा पुत्र कारज सिंह वासी दानेवाला मलोट तहसील मलोट जिला मुक्सरसाहिब के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज देने के आदेश पारित किये।
फोटो:6 पुलिस पार्टी व आरोपी।


SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें