पंजाब19सितम्बर*50 हजार चैक बाऊंस के मामले में महिला मनप्रीत कौर बरी
अबोहर, 19 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ/सुरेन्द्र शर्मा/जगदीश)। अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में 50 हजार चैक बाऊंस के मामले में मनप्रीत कौर पत्नी गुरविंद्र सिंह वासी डबवाली कला के वकील विक्रम सेठी ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर शिकातकर्ता बलजिंद्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र ज्ञान सिंह वासी जंडवाला मीरासांगला के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवेकेट विक्रम सेठी की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए 50 हजार के चैक बाऊंस के मामले में मनप्रीत कौर वासी डबवाली कलां को सबूतों के अभाव में बरी किया।
फोटो:5, महिला कोट से बाहर आते हुए।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा15अक्टूबर 25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले में सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर *
मथुरा 15 अक्टूबर 25 *यातायात अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही का विवरण ।*
मथुरा 15 अक्टूबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद ।*