पंजाब19सितम्बर*बलात्कार के मामले में मां बेटा गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 19 सितंबर (शर्मा): डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह, सदर थाना के प्रभारी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि सबइंस्पैक्टर प्रमिला रानी व अन्य पुलिस पार्टी ने बलात्कार के आरोपी बेटा गुरप्यार सिंह पुत्र तेजा सिंह, मूर्ति कौर पत्नी तेजा सिंह वासी गद्दाडोब को काबू करने में सफलता हासिल की है। मां-बेटे को आज न्यायाधीश डयूटीमैजिस्ट्रेट मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में मंगा पुत्र तेजा सिंह फरार बताया जा रहा है। डीएसपी देहाती ने बताया कि जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा। सदर थाना पुलिस ने तीन बच्चों की मां के बयानों के आधार पर उसे दवाई खिलाकर किसी और जगह ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में मुकदमा नं. 83, 16.09.2021 भांदस की धारा 376डी, 342, 506 आईपीसी के तहत मां मूर्ति देवी पत्नी तेजा सिंह, बेटा गुरप्यार सिंह, मंगा सिंह पुत्रान तेजा सिंह वासी गद्दाडोब के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में महिला सबइंस्पैक्टर प्रोमिला रानी ने मां बेटे को अदालत में पेश किया था जिन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
फोटो 3: जानकारी देते पुलिस व मां बेटे को अदालत में पेश करती महिला सबइंस्पैक्टर
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर4अगस्त25*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न*
कौशाम्बी4अगस्त25*6 अगस्त को मां शीतला धाम अतिथि गृह में आ रहे है पूर्व सांसद एवं एमएलसी प्रतापगढ़*
लखनऊ4अगस्त25*राजधानी में लग्जरी स्कार्पियो कार से हो रही थी गांजे की तस्करी।