August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब19सितम्बर*पंजकोसी में चलाया गया सफाई अभियान

पंजाब19सितम्बर*पंजकोसी में चलाया गया सफाई अभियान

पंजाब19सितम्बर*पंजकोसी में चलाया गया सफाई अभियान
अबोहर, 19 सितंबर (शर्मा): शहर के साथ साथ गांवों में भी सफाई अभियान पूरे जोर शोर से चलाया जा रह है। संदीप जाखड़ द्वारा चलाये गये सफाई अभियान का असर अब देखने को मिल रहा है। आज पंजकोसी के शिवभूमि में चलाये गये सफाई अभियान में संदीप जाखड़, संजय जाखड़ व गांववासियों ने भरपूर सहयोग दिया। संदीप जाखड़ ने बताया कि शहर में हर शनिवार और गांवों में हर रविवार को सफाई अभियान चलाया जाता है। शिवभूमि में ऊगी झाडिय़ों व कूड़ा कर्कट को हटाया। सफाई अभियान के बात कार्यकर्ताओं के लिए छोले-पूड़ी का लंगर भी लगाया गया।
फोटो:4, पंजकोसी में शिवभूमि में सफाई करते संदीप जाखड़ व अन्य