पंजाब19सितम्बर*पंजकोसी में चलाया गया सफाई अभियान
अबोहर, 19 सितंबर (शर्मा): शहर के साथ साथ गांवों में भी सफाई अभियान पूरे जोर शोर से चलाया जा रह है। संदीप जाखड़ द्वारा चलाये गये सफाई अभियान का असर अब देखने को मिल रहा है। आज पंजकोसी के शिवभूमि में चलाये गये सफाई अभियान में संदीप जाखड़, संजय जाखड़ व गांववासियों ने भरपूर सहयोग दिया। संदीप जाखड़ ने बताया कि शहर में हर शनिवार और गांवों में हर रविवार को सफाई अभियान चलाया जाता है। शिवभूमि में ऊगी झाडिय़ों व कूड़ा कर्कट को हटाया। सफाई अभियान के बात कार्यकर्ताओं के लिए छोले-पूड़ी का लंगर भी लगाया गया।
फोटो:4, पंजकोसी में शिवभूमि में सफाई करते संदीप जाखड़ व अन्य
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ4अगस्त25*सनातन महापरिषद (भारत) का 13वां स्थापना दिवस लखनऊ के रिशिता मैनहैटन में मनाया गया।*
लखनऊ4अगस्त2025*DM लखनऊ विशाख G उतरे ग्राउंड जीरो पर.
लखनऊ4अगस्त25*यूपी पुलिस में जल्दी होगी 30 हजार और कार्मिकों की भर्ती-मुख्यमंत्री*