July 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब19मार्च*सदर थाना पुलिस ने तेल चोरी के मामले में कार सहित दो को काबू किया, पुलिस रिमांड पर

पंजाब19मार्च*सदर थाना पुलिस ने तेल चोरी के मामले में कार सहित दो को काबू किया, पुलिस रिमांड पर

पंजाब19मार्च*सदर थाना पुलिस ने तेल चोरी के मामले में कार सहित दो को काबू किया, पुलिस रिमांड पर

अबोहर, 19 मार्च (शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी सचिन गुप्ता के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी अबोहर संदीप सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सदर थाना के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, हैडकांस्टेबल गगनदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने टिप्परों में से तेल चोरी करने वाले दो आरोपी नवी सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, विशाल सिंह पुत्र नगिंद्र सिंह वासी बल्लुआना को कार सहित काबू किया है। आरोपियों से लगभग 200 लीटर तेल भी बरामद किया है। दोनों आरोपियों को न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मिली जानकारी अनुसार सागर कुमार पुत्र राकेश रंज सिंह निवासी बिहार के बयानों के आधार पर टिप्परों में तेल निकालने के आरोप में भांदस की धारा 379 आईपीसी के तहत नवी सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, विशाल सिंह पुत्र नगिंद्र सिंह वासी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी व बरामद कार