पंजाब19नवम्बर*1 क्विंटल 68 किलो पोस्त आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 18 नवंबर (शर्मा/सोनू): सीआईए स्टाफ टू के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई रणजीत सिंह, एएसआई मिलख राज, एएसआई सोमप्रकाश ने 1 क्विंटल 68 किलो पोस्त आरोपी बलविंद्र सिंह उर्फ भिंदर पुत्र मुंशी सिंह वासी सरांवाली थाना घल्लखुर्द जिला फिरोजपुर को न्यायाधीश लखवीर सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्ययाधीश ने आरोपी को पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ टू के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई रणजीत सिंह, एएसआई मिलख राज, एएसआई सोमप्रकाश व अन्य पुलिस पार्टी ने गंगानगर रोड रिद्धी सिद्धी कालोनी के निकट ट्राला चालक बलविंद्र सिंह उर्फ भिंदा को 1 क्विंटल 68 किलो चूरा पोस्त सहित काबू किया था।
फोटो: 4, पुलिस पार्टी आरोपी को ले जाते हुए।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक
मथुरा 18 अक्टूबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अंवैध तमन्चा डबल बैरल व कारतूस बरामद ।*
मथुरा 18 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक *