पंजाब19नवम्बर*विद्यावती के मकान के स्टे आर्डर जारी किए अदालत ने
मकान प रकब्जा करना चाहते थे भाई
अबोहर, 18 नवंबर (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश की अदालत ने विद्यावती विधवा स्व. रमेश कुमार वासी भगवानपुरा मोहल्ला ने अपने वकील कंवरसैन के माध्यम से अदालत में एक केस दायर किया कि उसके मकान पर उसके भाई-भाभी व भतीजे कब्जा करना चाहते हैं। विद्यावती के वकील कंवरसैन ने अदालत में अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने विद्यावती के वकील की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए 24.11.2022 तक स्टे आर्डर जारी किया है। विद्यावती ने बताया कि उसकी माता ग्यारसी देवी पत्नी मोहन लाल ने उसके नाम मकान किया था। उसके भाई संतलाल, महेंद्र कुमार, रोहिता, गीता, संतोष, विशाल व इंद्राज उसके मकान पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं और उसे मकान से निकालना चाहते हैं। अदालत ने स्टे जारी किया है।
फोटो:7, अदालत से बाहर आती विद्यावती व स्टे आर्डर कापी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
प्रयागराज २२ जनवरी २६**योगी आदित्यनाथ की सरकार का शंकराचार्य पर अगला वार।*
पूर्णिया बिहार19जनवरी2026*तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया