पंजाब19नवम्बर*नशीली गोलियों सहित पकड़े गए आरोपी पिता-पुत्र को जेल भेजा
अबोहर, 18 नवंबर (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई निर्मल सिंह, सीडफार्म चौकी प्रभारी हरमेश कुमार ने सर्च अभियान के दौरान 260 नशीली गोलियों सहित पकड़े गए पिता-पुत्र हरविंद्र सिंह उर्फ निंदू पुत्र बोहड़ सिंह, बोहड़ सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी पक्का सीडफार्म को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई निर्मल सिंह, सीडफार्म चौकी प्रभारी हरमेश कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने पिता हरविंद्र सिंह उर्फ निंदू पुत्र बोहड़ सिंह, बोहड़ सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी पक्का सीडफार्म को 260 नशीली गोलियां सहित काबू कर मुकदमा नं. 301, 15.11.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो: 5, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
वाराणसी 05जुलाई25*पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली:*
सहारनपुर05जुलाई25*भाजपा बूथ अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा जी (ग्राम कल्याणपुर) की एक्सीडेंट में मौत की खबर
लखनऊ05जूलाई25**यूपी में अब लेखपाल नहीं नायब तहसीलदार करेंगे राजस्व मामलों की जांच।*