पंजाब19नबम्बर*लाईनपार क्षेत्र में संदीप जाखड़ ने रीमा वाट्स व प्रवीण कौर को कांग्रेस महिला विंग का प्रधान नियुक्त किया
अबोहर, 19 नवंबर (शर्मा): अबोहर कांग्रेस हल्का प्रभारी संदीप जाखड़ ने लाईनपार क्षेत्र में महिला शक्ति को मजबूत करते हुए रीमा वाट्स व प्रवीण कौर महिला कांग्रेस विंग का प्रधान नियुक्त किया है। इस मौके पर नगर कांग्रेस कमेटी के प्रधान मोहन लाल ठठई, महिला पार्षद रेणू बाला बेदी, हरिंद्र बेदी, पार्षदा चंद्रकांता वार्ड नं. 39, आरती बेदी, शिवदीप कौर बेदी, सुभाष बाघला, लक्की कामरेड, राजेंद्र सिंह, दुर्गियाना मार्किट एसोसिएशन के प्रधान प्रकाश मक्कड़, बिमला रानी, सुमित्रा, कांता रानी, गुरमीत कौर, प्रवीण कौर, छिंदो बाई, जमना देवी, कौशल्या, करणदीप कौर, एडवोकेट सिमरनजीत कौर व अन्य महिलाएं मौजूद थे। इस अवसर पर आरती बेदी व सिमरनजीत कोर ने उपस्थिति को सम्बोधित करते कहा कि संदीप जाखड़ के प्रयासों से नई आबादी की सबसे बड़ी पीने के पानी की समस्या को हल किया गया है। पानी व बिजली की जरूरत हर घरों को है। कपड़े धोने, नहाने व पीने के लिए पानी उपलब्ध हो रहा है। नई आबादी क्षेत्र में नई लॉकिंग टाईल सड़कों का निर्माण हुआ है। इस मौके पर संदीप जाखड़ ने कहा कि अब तक जितना विकास हुआ है उससे कहीं ज्यादा विकास करवाना बाकी है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को पूरा मौका दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिला शक्ति को साथ लेकर चलेगी। यदि किसी भी प्रकार के काम में कोई परेशानी होती है तो नवनियुक्त प्रधानों से मिलकर समस्या बता सकते हैं उनका पहल के आधार पर हल किया जायेगा।
फोटो:5, उपस्थिति को सम्बोधित करते संदीप जाखड़ व एडवोकेट सिमरनजीत कौर
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ31अगस्त25*प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए लिखी पुस्तक *”इंडियन पॉलिटी”* का राजधानी में विमोचन.
पूर्णिया बिहार31अगस्त25* प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण के मद्देनजर डीएम ,एसपी की पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक
पूर्णिया बिहार31अगस्त25*रियल एस्टेट की दुनिया में सीमांचल को नई पहचान दिलाने वाला पनोरमा ग्रुप का दसवां योमें ज़श्न।