पंजाब19जनवरी*पंचायत मैंबर व मुंशी अंग्रेज सिंह पर हमला करने वाले आरोपियों पर धारा 307 व अन्य धाराओं की बढ़ौतरी
नगर थाना के प्रभारी गुरचरण सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे के लिए छापेमारी जारी
अबोहर, 20 जनवरी (शर्मा): नगर थाना अबोहर के प्रभारी गुरचरण सिंह, पुलिस के एएसआई सर्बजीत सिंह ने घायल अंग्रेज सिंह पुत्र बंता सिंह वासी ढाणी सफी के बयान फरीदकोट जाकर लिए। अंग्रेज सिंह पंचायत मैंबर व मुंशी के बयानों के आधार पर व डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307 व अन्य धाराओं की बढ़ौतरी की गई है। थाना प्रभारी गुरचरण सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जायेगा।
गौरतलब है कि अंग्रेज सिंह के बयानों पर पुलिस ने मुकदमा नं.2, 5.1.2022 भांदस की धारा 326, 307, 323, 148, 149 आईपीसी के तहत सज्जन सिंह, निशान सिंह उर्फ बिट्टु पुत्रान पूर्ण सिंह, कुलदीप सिंह, संदीप सिंह पुत्रान गुरदीप सिंह, कृपाल सिंह उर्फ पाला, मनजीत सिंह पुत्रान जीत सिंह, गुरदीप सिंह, जीत सिंह पुत्रान जगतार सिंह, पूर्ण सिंह पुत्र करतार सिंह, वीरपाल कोर पत्नी करतार सिंह, सुखजिंद्र कौर पत्नी गुरदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दूसरी ओर क्रॉस मामला कृपाल सिंह उर्फ पाली पुत्र जीत सिंह के बयानों के आधार पर भांदस की धारा 452, 323, 148, 149 आईपीसी के तहत बलदेव सिंह पुत्र बंता सिंह, गुरदीप कौर पत्नी बलदेव सिंह, अंग्रेज सिंह पुत्र बंता सिंह, राधा रानी पत्नी अंग्रेज सिंह, बंता सिंह पत्नी दयाल सिंह, जीतो बाई पत्नी बंता सिंह, प्यारा सिंह पुत्र जगीर सिंह, सुरजीतो बाई पत्नी प्यारा सिंह, मुख्तयार सिंह पत्नी जागीर सिंह, बलजीत कौर पत्नी मुख्तयार सिंह, अमनदीप सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह, भूपिंद्र कौर पुत्री बंता सिंह वासी ढाणी सफी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनपरघर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच एएसआई सर्बजीत सिंह कर रहे हैं।
फोटो:2, घायल अंग्रेज सिंह
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,