January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब19अप्रैल*लावारिस हालत में मिले बाईक को पुलिस ने मालिक तक पहुंचाया

पंजाब19अप्रैल*लावारिस हालत में मिले बाईक को पुलिस ने मालिक तक पहुंचाया

पंजाब19अप्रैल*लावारिस हालत में मिले बाईक को पुलिस ने मालिक तक पहुंचाया
अबोहर, 19 अप्रैल (शर्मा): नगर थाना 2 के प्रभारी व एएसआई भूपिंद्र सिंहव अन्य पुलिस पार्टी को एक मोटरसाईकिल पीबी 15ई4224 लावारिस हालत में मिला था। खबर छपने के बाद बाईक संचालक विनोद कुमार पुत्र प्यारे लाल वासी आर्य नगरी गली नं. 4 ने थाने में पहुंचकर आर सी दिखाकर मोटरसाईकिल लिया और पुलिस का धन्यवाद किया। उसने बताया कि उसका मोटरसाईकिल चार दिन पहले चोरी हुआ था। पुलिस को सूचना भी दी थी।
फोटो:6, पुलिस टीम मोटरसाईकिल के साथ।