September 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब18सितम्बर2023*अबोहर के ड्रग इंस्पैक्टर ने एमएस मेडीकल को किया सील

पंजाब18सितम्बर2023*अबोहर के ड्रग इंस्पैक्टर ने एमएस मेडीकल को किया सील

अबोहर से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।

पंजाब18सितम्बर2023*अबोहर के ड्रग इंस्पैक्टर ने एमएस मेडीकल को किया सील।

नशा बेचने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : थाना प्रभारी चंद्रशेखर।

अबोहर, 18 सितम्बर (शर्मा/सोनू): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह व पंजाब पुलिस प्रमुख डीजीपी गौरव यादव ने पंजाब को नशामुक्त करने के लिए एक मुहिम चला रखी है। फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी के नेतृत्व मेें ड्रग इंस्पैक्टर शीषन मित्तल व नगर थाना 2 के प्रभारी चंद्रशेखर अपनी टीम के साथ अजीमगढ़ रोड नई आबादी गली नं. 12 में एमएस मेडीकल हॉल पर छापा मारा। मेडीकल के संचालक इंद्रमोहन व उनका बेटा रोहित वधवा मौके पर मौजूद थे। ड्रग इंस्पैक्टर मित्तल ने कुछ दवाईयों को कब्जे में लिया और मेडीकल को सील कर दिया। उन्होंने बताया कि इनके पास रिटेल का रिकार्ड नहीं मिला। जिसके चलते मेडीकल सील कर दिया गया। कार्यवाई जारी है। उन्होंने मेडीकल संचालकों से अपील की है कि वह प्रतिबंधित दवाईयां न बेचें व रिकार्ड मेंनटेन रखें। ऐसा न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी। नगर थाना 2 के प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि इलाके में नशा बेचने वालों को बख्शा नहीं जायेगा चाहे वह किसी भी पार्टी से संबंध रखता है। उन्होंने लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है ताकि लोगों को नशों से बचाया जा सके।
फोटो:1, मेडीकल पर जांच करते ड्रग इंस्पैक्टर व पुलिस।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.