[18/09, 5:23 PM] Sn Sharma Punjab: ट्रैफिक पुलिस ने नाकाबंदी कर काटे चालान
अबोहर, 18 सितंबर (शर्मा): फिरोजपुर के आईजी जतिंद्र सिंह औलख, फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ट्रैफिक प्रभारी भूपिंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई राजपाल व एएसआई सुरिंद्र कुमार ने सुधीर-सुनील सिनेमा के निकट नाका लगाकर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान काटे। शहर में बढ़ रही छीना झपटी व लूटपाट की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने नाकाबंदी तेज कर दी है। ट्रैफिक प्रभारी भूपिंद्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि अपने वाहनों पर नंबर प्लेट जरूर लगवाएं व अपने वाहन के दस्तावेज अपने साथ रखें।
फोटो 8, नाकाबंदी कर चालान काटती ट्रैफिक पुलिस
[18/09, 5:23 PM] Sn Sharma Punjab: स्ट्रीट लाईट खराब होने से मलोट चौक पर रात्रि के समय पसर जाता है अंधेरा, लोगों को परेशानी
अबोहर, 18 सितंबर (शर्मा): मलोट चौक पर लगी स्ट्रीट लाईटें पिछले काफी समय से खराब होने के कारण बंद पड़ी हैं जिससे रात्रि के समय यहां अंधेरा पसरा रहता है। यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों से अंधेरे के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां के दुकानदारों ने नगर निगम के अधिकारियों से मांग की है कि यहां लगी स्ट्रीट लाईटें ठीक करवाई जायें। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाईटें बंद होने के कारण काफी अंधेरा हो जाता है जिससे लूटपाट व छीना झपटी की आंशका बनी रहती है। यदि स्ट्रीट लाईट ठीक होती हैं तो इस तरह का खतरा कम हो जायेगा।
फोटो:9, मलोट चौक पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाईट व अंधेरा
[18/09, 5:23 PM] Sn Sharma Punjab: सफाई अभियान की वर्षगांठ पर रिंकू चुघ ने केले व चूरमे का प्रसाद बांटा
अबोहर, 18 सितंबर (शर्मा):चौ. संदीप जाखड़ द्वारा अबोहर में चलाये गये सफाई अभियान को आज एक वर्ष पूरा हो गया है। आज सफाई अभियान की वर्षगांठ पर जोहड़ी मंदिर फाजिल्का रोड पर सफाई अभियान चलाया गया था। इस अवसर पर फायनांस यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ द्वारा केले व चूरमे का प्रसाद बांटा गया। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि शहर को सुंदर बनाकर रखें और सफाई अभियान में योगदान दें ताकि अबोहर शहर को सुंदर शहरों की लिस्ट में नं. 1 पर लाया जा सके। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर विमल ठठई, डिप्टी मेयर धनपत सियाग, मंगतराम बठला, संजय जाखड़, प्रधान मोहन लाल ठठई, युवा प्रधान अतिंद्रपाल तिन्ना, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, पार्षद डॉ. सतीश नरूला, पार्षद राकेश रहेजा, नरेन्द्र वर्मा पार्षद, पार्षद मुकेश, नरेश गोयल, पुनीत अरोड़ा, विपन शर्मा, हरिंद्र बेदी, मनीत कुमार शर्मा प्रधान सब्जी मंडी यूनियन, आदि मौजूद थे।
फोटो:6, सफाई अभियान के दौरान केले व चूरमा का प्रसाद वितरित करते हुए।
[18/09, 5:23 PM] Sn Sharma Punjab: नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 18 सितंबर (शर्मा): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अमरिंद्र सिंह, पटीसदीक चौकी के प्रभारी बलवीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार बलात्कार करने वाले आरोपी विक्की पुत्र लाल चंद वासी आलमगढ़ को रिमांड के बाद न्यायाधीश रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार पुलिस ने आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर काबू किया था और पुलिस ने लड़की के मैडीकल करवाया था और लड़की के 164 के बयान भी अदालत में दर्ज करवाये गये हैं। थाना खुईयांसरवर पुलिस ने 17 वर्षीय लड़की के बयानों के आधार पर उसे शादी का झांसा देकर करीब 8 महीने तक बलात्कार करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा नं. 97, 15.07.2021 भांदस की धारा 376,आईपीसी, 6 पोस्को एक्ट 2012 के तहत विक्की पुत्र लाल चंद वासी आलमगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सूत्रों से पता चला है कि विक्की अकसर लड़की को अपने साथ कई बार घुमाने के लिए ले जाता था। दोनों के आपसी संबंध थे। बाद में विक्की ने लड़की से शादी करने से इंकार कर दिया। इस मामले को सुलझाने के लिए कई बार पंचायतें भी की गई लेकिन बात नहीं बनी। आखिर लड़की ने पुलिस का सहारा लिया।
फोटो:7, पुलिस पार्टी व आरोपी।
[18/09, 5:23 PM] Sn Sharma Punjab: सफाई अभियान में लगातार सेवाएं दे रहे हैं दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के सदस्य
अबोहर, 18 सितंबर (शर्मा): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए अबोहर विकास प्रभारी संदीप जाखड़ के नेतृत्व में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। आज सफाई अभियान के दौरान दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने कार्यकर्ताओं के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध किया। इस मौके पर संस्थान के राजिंद्र सोनी, प्रिंस चावला, प्रदीप कुमार, राजिंद्र प्रजापती, अंग्रेज कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को चाय व नाश्ता वितरित किया। गौरतलब है कि संस्थान द्वारा इससे पहले भी सफाई अभियान में चाय-नाश्ते का प्रबंध किया है। नगर निगम के मेयर विमल ठठई, डॉ. नवीन सेठी, संजय जाखड, दविंद्र सरपंच रामकोट, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, नगर निगम के वार्ड नं. 34 से कांग्रेस प्रत्याशी पुनीत अरोड़ा सोनू, डॉ. राजिंद्र गिरधर, वेदप्रकाश अल्ला, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, समाज सेवी राकेश कलानी कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, एमसी गुरमुख, राजकुमार निराणियां डिप्टी मेयर, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, लाली शर्मा, हरप्रीत सिंह बहल, विनय, सुरिंद्र सिंह बहल ने उनका आभार व्यक्त किया।
फोटो: 4, दिव्य ज्योति संस्थान के सदस्य चाय-नाश्ता वितरित करते हुए
[18/09, 5:23 PM] Sn Sharma Punjab: गार्बेज टू ग्रीन मिशन के तहत पुरानी बोतलों से बनाए गए फ्लॉवर पॉट, महिला शक्ति ने दिया भरपूर सहयोग
पॉट्स में पौधारोपण कर फ्री बांटे गए, मंदिर की दीवारों पर की गई सुंदर चित्रकारी
अबोहर, 18 सितंबर (शर्मा): आज 53वें सफाई अभियान के दौरान गार्बेज टू ग्रीन मिशन की शुरूआत की गई। इस दौरान सफाई अभियान में पहुंचने वाले सफाई दूत अपने साथ खाली बोतलें लेकर पहुंचे। इन बोतलों को काट कर सुंदर सुंदर फ्लॉवर पॉट बनाए गए और लोगों में वितरित किये गये। इस मंदिर पूजा चुघ धर्मपत्नी रिंकू चुघ ने मंदिर की दीवारों पर सुंदर चित्रकारी की। चौ. संदीप जाखड़ ने बताया कि इन फ्लॉवर पॉट में पौधारोपण कर लोगों को फ्री में बांटा जायेगा। इस अभियान में रेणू बाला, पार्षद नमिता सेतिया, पूजा दूमड़ा, पुष्पा रानी, इनायत, नीतू चोपड़ा व अन्य महिलाओं ने बढ़-चढ़ सहयोग दिया। चौ. संदीप जाखड़ ने बताया कि हर सफाई अभियान के दौरान गार्बेज टू ग्रीन मिशन के तहत ऐसे फ्लॉवर पॉट बनाये जायेंगे। उन्होंने लोगों से अभियान में बढ़-चढ़ कर सहयोग करने की अपील की।
फोटो: 5, गार्बेज टू ग्रीन मिशन के तहत खाली बोतलों से फ्लॉवर पॉट बनाकर लोगों को बांटते, व चित्रकारी करती महिलाएं।
[18/09, 5:23 PM] Sn Sharma Punjab: सफाई अभियान के दौरान किया पौधारोपण व लगाए ट्री गार्ड
अबोहर, 11 सितंबर (शर्मा): सफाई अभियान के साथ-साथ पौधारोपण का अभियान भी चलाया हुआ है। आज चलाए गए सफाई अभियान के दौरान फुटपाथ पर पौधारोपण भी किया गया और ट्री गार्ड लगाए गए। इस दौरान संदीप जाखड़ ने कहा कि पौधे हमारे पर्यावरण को साफ सुथरा रखने में सहायक होते हैं। हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे हमें फल, फूल के साथ-साथ भरपूर ऑक्सीजन देते हैं। इस मौके पर संजय जाखड़, हरिंद्र बेदी, अतिंद्रपाल तिन्ना, सोनू अरोड़ा, डॉ. मुकेश, अंग्रेज कुमार, हरप्रीत बहल, मंगतराम बठला आदि मौजूद थे।
फोटो:3, पौधारोपण करते संजय जाखड़ व अन्य
[18/09, 5:23 PM] Sn Sharma Punjab: सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें शहरवासी : संदीप जाखड़
अबोहर, 18 सितंबर (शर्मा): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए अबोहर विकास प्रभारी संदीप जाखड़ ने बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। इसके साथ-साथ उन्होंने शहर को प्लास्टिक मुक्त करने का भी संकल्प लिया है। आज 53वें सफाई अभियान के दौरान संदीप जाखड़ ने शहरवासियों से अपील की है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। यह हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण व सीवरेज सिस्टम के लिए भी नुक्सानदायक है। अगर पशु इसे निगल लेता है तो उसकी मौत भी हो सकती है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अपने वैवाहिक या अन्य कार्यक्रमों में डिस्पोजल की बजाये कांच या स्टील के बर्तनों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर आपको बाजार से सामान लेने जाना है तो घर से ही कपड़े का बना थैला लेकर जायें। बलदेव शर्मा मैट्रो कालोनी वाले, नगर निगम मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, संजय जाखड़, प्रधान मोहन लाल ठठर्ठ, यूथ कांग्रेस प्रधान अतिंद्रपाल तिन्ना, हरिंद्र बेदी, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, विनय कुमार पार्षद इंदिरा नगरी, ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि अपनी दुकानों के बाहर साफ सफाई रखें ताकि शहर सुंदर बने।
फोटो:, प्लास्टिक मुक्त अबोहर अभियान की जानकारी देते विमल ठठई।
[18/09, 5:23 PM] Sn Sharma Punjab: सफाई अभियान की पहली वर्षगांठ
जोहड़ी मंदिर फाजिल्का रोड पर चला 54वां महासफाई अभियान
संदीप जाखड़ के नेतृत्व में सफाई अभियान को हुआ एक साल पूरा
अबोहर, 18 सितंबर (शर्मा): स्वच्छता सर्वेक्षण में अबोहर का नाम सबसे गंदे शहरों में आने के बाद अबोहर विकास प्रभारी व सफाई दूत संदीप जाखड़ ने अबोहर के माथे पर लगे इस कलंक को मिटाने का संकल्प लिया था और अपना अबोहर अपनी आभा के तहत अबोहर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया। इस सफाई अभियान को एक वर्ष पूरा हो चुका है। आज जोहड़ी मंदिर में सफाई अभियान की वर्षगांठ मनाई गई इसी के साथ यहां सफाई अभियान चलाया गया। चौ. संदीप जाखड़ ने सफाई अभियान में सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों का सफाई अभियान को का धन्यवाद किया। उन्होंने शहरवासियों ने पूरे साल सफाई अभियान में भरपूर योगदान दिया है। यह शहर हमारा है और इसे साफ सुथरा हम सब की जिम्मेवारी है। संदीप जाखड़ के नेतृत्व में संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, इम्पू्रवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, अनिल कामरा एडवोकेट, प्रधान मोहन लाल ठठई, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, यशपाल धुल्ली, ज्ञान नागपाल, राकेश कलानी, रेहड़ी यूनियन के प्रधान मुनित शर्मा, फायनांस यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ द्वारा आज लागातार दूसरी बार 54वां सफाई अभियान जोहड़ी मंदिर फाजिल्का रोड पर चलाया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर साफ सफाई की और यहां पड़ी गंदगी को हटाया। इस मौके पर विमल ठठई ने कहा कि शहरवासी शहर को सुंदर बनाने में योगदान दें। इस मौके पर लोकेश शर्मा, प्रिंस सोनू, विनय, अशोक शर्मा, अमन सिडाना, अतिंद्र पाल तिन्ना, कवि मदान, फायनांसर यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ, दविंद्र सिंह, वार्ड नं. 23, गुरदीप सिंह, ओमप्रकाश, पार्षद पुनीत अरोड़ा, पार्षद अनिल कुमार, विनय कुमार, पार्षद भीष्म धूडिय़ा, पार्षद रिची, पार्षद मेहरचंद तनेजा, विनोद कुमार पप्पू, नरेश गोयल, गुरजंट सिंह जंटा वार्ड नं. 10, सुभाष नगर अबोहर, लक्की कामरेड, मोहनलाल ठठई, संजय जाखड़, डा. राजिन्द्र गिरधर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगत राय बठला, कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, संदीप गोदारा, सचिन सेतिया, राजू बत्रा, कर्नल एसपीआर गाबा, नीरज सहगल, चीमा खुब्बन, मनीराम आडवाणी, धर्मवीर मलकट, प्रेम चुघ, दर्शी ग्रोवर, अतिन्दरपाल तिन्ना, रूबी परुथी, डॉ मुकेश, अमित सिंगला रुचि, नीरज सचदेवा, वेद प्रकाश अल्लाह, नीरज गोदारा, पार्षद राजाराम, पार्षद छिंदा, अनिल सियाग, चंदर बांसल, विनय कुमार, अजय शर्मा, नरेंद्र वर्मा, राजेश बागड़ी, आकाशदीप अरोड़ा, समाज सेवी राकेश कलानी, सत्यनारायण सिंगला, मैट्रो कालोनी के प्रधान पृथ्वी राज, प्रवीण कुमार फौजी, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टु कैटरिंग वाले, अंग्रेज कुमार मेघवाल, शरमणप्रीत सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, प्रिंस कुमार, गौरव कम्बोज, अमित चौधरी, बंटी, गुुलशन बघला, अजय गुप्ता, राजिंद्र गगनेजा, अनिल शर्मा, सुरेश, कमलेश, सुशील गर्ग जॉनी खत्री, विक्की, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, रिंकू चुघ व उनकी धर्मपत्नी पूजा चुघ के अलावा पुष्पा कांटीवाल, सरिता अबरोल, नमिता सेतिया, दया धमीजा, रेणू चौधरी, रेणू बाला व वालंटियर आदि मौजूद थे। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर ने कहा कि संदीप जाखड़ ने जो कहा वह कर के दिखाया है। वह शहर को गंदे शहरों में से उठाकर अच्छे शहरों में लाने में सफल रहे हैं।
फोटो: 1, सफाई अभियान में हिस्सा लेते शहरवासी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*
प्रयागराज22नवम्बर24*जालौन से जुड़ी इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर