पंजाब18जून*रेलवे एरिया में लूटपाट करने वाले 5 आरोपियों पर मामला दर्ज, दो काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 18 जून (शर्मा/सोनू): रेलवे पुलिस के डीजेपी, एआईजी के दिशा निर्देशों पर लूटपाट व अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाई करने अभियान चला रखा है। बोहर रेलवे के थाना प्रभारी कस्तूर लाल, एएसआई भजन लाल, दया सिंह, वधावा सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने रेलवे इलाक में लूटपाट करने के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिनमें दो आरोपियों राहुल बोना पुत्र अजीत राम वासी गली नं. 2 नई आबादी अबोहर, साहिल पुत्र अशोक कुमार वासी नई आबादी अबोहर को काबू कर उनसे मोबाईल बरामद किये हैं। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। मिली जानकारी अनुसार प्रेम नगरी गली नं. 0 निवासी राजेश कुमार के बयानों के आधार पर उसका मोबाईल छीनने व मारपीट करने के आरोप में मुकदमा नं. 7, 17.06.22 भांदस की धारा 379बी, 323 आईपीसी के तहत राहुल बोना पुत्र अजीतकुमार नई आबादी गली नं. 2, साहिल पुत्र अशोक कुमार वासी नई आबादी अबोहर, हर्ष कुमार पुत्र रिंकू वासी गली नं. 14 नई आबादी, राहुल डकैती पुत्र महेंद्र कुमार गली नं. 13 अजीमगढ़, गौरव उर्फ काला पुत्र अशोक कुमार राजीव नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। थाना प्रभारी कस्तूर लाल ने बताया कि रेलवे इलाके में लूटपाट करने वाले आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*