पंजाब18अप्रैल*फाजिल्का पुलिस ने दिल्ली से गैंस्टर श्योपत नेहरा को अदालत में पेश किया
अबोहर, 18 अप्रैल (शर्मा): थाना बहाववाला पुलिस ने अकाली दल के नेता प्रह्लाद खाटवां पर हमला करने के आरोपी गैंगस्टर श्योपत नेहरा पुत्र रामचंद वासी चुरू राजस्थान को काबू किया था। श्योपत नेहरा दिल्ली जेल में बंद था। उसे जिला फाजिल्का के एडशीनल सैशन जज जगमोहन सिंह संघा की अदालत में पेश करने के निर्देश जारी किये थे। दिल्ली पुलिस व फाजिल्का के डीएसपी गुरमीत सिंह, सीआईए स्टाफ व अन्य पुलिस पार्टी उसे आज अदालत में पेश किया। कड़ी सुरक्षाा के बीच श्योपत नेहरा को अदालत लाया गया था।
फोटो:2, आरोपी श्योपत नेहरा को अदालत में पेश करती पुलिस।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
भोपाल28जून25*खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों की जांच के दिए निर्देश*
रोहतास28जून25*मृतक के परिजनो से मिले मंत्री जमा खान, परिवार को दिया गया 4 लाख मुआवजा;
मिर्जापुर: 28जून 25 *मास्टर बोला कि धीरे से मारा लेकिन सीसीटीवी ने उगला राज*