पंजाब18अक्टूबर*राजस्थान से पंजाब में झोना बेचने आए दो व्यक्ति काबू
अबोहर, 18 अक्तूबर (शर्मा): पंजाब सरकार द्वारा बाहरी राज्यों से धान की फसल न आए इसके लिए पाबंदी लगाई गई है। जिसके तहत थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी के नेतृत्व में एएसआई सुखपाल सिंह ने 16 अक्तूबर को राजपुरा के निकट नाकाबंदी कर रखी थी। इतने में धान की दो ट्रालियां जो राजस्थान से पंजाब में आ रही थी जिसे पुलिस ने काबू किया। उनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा नं. 143, 16.10.2021, भांदस की धारा 420, 7इसी एक्ट के जज सिंह पुत्र शोकरन, वकील सिंह पुत्र शोकरन वासी मानकसर जिला हनुमानगढ़ राजस्थान को काबू किया। दोनों को आज न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेज देने के आदेश पारित किये।
फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
हरिद्वार10अगस्त25*उत्तरकाशी में बादल फटने पर हुई जनधन की हानि पर भाकियू नैन के प्रदेश अध्यक्ष ने गहरा दुःख प्रकट किया।
लखनऊ10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…