November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब17सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से पंजाब की खास खबरे

पंजाब17सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से पंजाब की खास खबरे

[17/09, 5:33 PM] Sn Sharma Punjab: एसएसपी को पत्र लिखकर काम दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो भाईयों के खिलाफ कार्यवाई की मांग
अबोहर, 17 सितंबर (शर्मा): गांव पत्तरेवाला निवासी दो भाई गांव के ही कुछ युवाओं को नौकरी दिलवाने के नाम पर गांव भगोला तहसील व जिला पलपल हरियाणा ले गये थे। लेकिन काम करवाने के बाद इन युवाओं को उनकी मजदूरी का पैसा नहीं दिया गया है। गोबिंद कुमार पुत्र रामचंद, अमन पुत्र बृज मोहन, सुभाष पुत्र महेंद्र वासी कल्लरखेड़ा, ओम प्रकाश पुत्र रघुबीर सिंह वासी सैयदांवाली, पवन कुमार, दिलबर सिंह, विक्की वासी पत्तरेवाला ने बताया कि मुकेश कुमार पुत्र कालू राम व सुभाष पुत्र कालू राम वासी गांव पत्तरेवाला उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर हरियाणा के गांव भगोला ले गया जहां उनसे एक्साईड कम्पनी की बैटरियों को लोडिंग व अनलोडिंग का काम करवाया गया। मुकेश कुमार इन लोगों से दिन में 12-13 घंटे काम लेता था। जब इन लोगों ने मुकेश से पैसे मांगे तो उसने कहा कि महीने की 15 तारीख को हिसाब होगा। लेकिन 15 तारीख आने के बाद जब पैसे मांगे तो वह आनाकानी करने लगा। लेकिन उसके भाई सुभाष ने कहा कि पैसे की जिम्मेवारी उसकी है वह उन्हें पैसे दिला देगा। कम्पनी के अन्य किसी कर्मचारी से पहचान न होने के कारण हम किसी से पैसे नहीं मांग सके। बाद में पता चला कि उक्त दोनों कम्पनी से एडवांस पैसे ले चुके हैं लेकिन हमें नहीं दिये। इसके बाद मुकेश कुमार लुधियाना चला गया। उन्होंने बताया कि वह बड़ी मुश्किल से घर आए ओर सुभाष कुमार से उनकी मजदूरी के पैसे मांगे तो उसने देने इंकार कर दिया। युवाओं ने मांग की है कि उक्त दोनों भाईयों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई कर इंसाफ दिलवाया जाये। इन युवाओं ने जब एसएसपी से फोन पर बात की तो उन्हें सोमवार को कार्यालय पहुंच कर मामले की जानकारी देने को कहा है।
फोटो:1, जानकारी देते युवक।
[17/09, 5:33 PM] Sn Sharma Punjab: एक साल पहले 19 सितम्बर 2020 को स्टील ब्रिज पर हुई थी सफाई अभियान की शुरूआत
18 सितंबर शनिवार को जोहड़ी मंदिर में सफाई अभियान की मनाई जाऐगी वर्षगांठ
अबोहर, 17 सितंबर (शर्मा): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह ने अबोहर में विकास कार्यों की गंगा बहा दी है। अबोहर शहर में लोगों की सुविधाएं के लिए कैप्टन सरकार ने शौचालयों, नई सड़कों, सीवरेज, गलियों व नालियों का नवीनीकरण करवाया है। शहर को सुंदर बनाने के लिए अपना अबोहर अपनी आभा के तहत सफाई अभियान चलाया था। इस सफाई अभियान को 18 सितंबर को एक साल हो जायेगा। इसी उपलक्ष्य में 18 सितंबर शनिवार को जोहड़ी मंदिर में इस सफाई अभियान की वर्षगांठ मनाई जायेगी। हम अबोहर शहर में नगर निगम व अन्य लोगों के सहयोग से अबोहर में प्लास्टिक बैन किया था जिससे काफी सुधार हुआ है। इसके अलावा अबोहर में नया सीवरेज डाला गया है। चौ. संदीप जाखड़ ने लोगों से इस सफाई अभियान में बढ़चढ़ हिस्सा लेने का अभियान किया। उन्होंने लोगों से जोहड़ी मंदिर प्रात: सफाई अभियान में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।
फोटो:3, एक वर्ष प्रथम सफाई अभियान में हिस्सा लेते संदीप जाखड़ व अन्य लोग


SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
[17/09, 5:33 PM] Sn Sharma Punjab: महिला ने अदालत में दिए 164 के बयान, नहीं करवाना चाहती कार्यवाई
अबोहर, 17 सितंबर (शर्मा): थाना खुईयांसरवर पुलिस के प्रभारी अमरिंद्र सिंह व कल्लरखेड़ा चौकी के प्रभारी प्रगट सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने रमनदीप कौर पत्नी महिंगा सिंह वासी अचड़की के बयानों के आधार पर उसके ससुर मल सिंह पुत्र मुकंद सिंह वासी अचडि़की के खिलाफ उसके साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में मुकदमा नं. 133, 9.9.2021 को मामला 354ए, 506 आईपीसी के तहत ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। महिला रमनदीप कौर ने न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में 164 के बयान में बताया कि वह इस मामले में कोई भी कार्यवाई नहीं चाहती। उन्होंने जो कम्पलैट 181 नं. पर चंडीगढ़ में दी थी उसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। मैं किसी भी प्रकार की कार्यवाई नहीं चाहती।


SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
[17/09, 5:33 PM] Sn Sharma Punjab: शहर में बढ़ रही लूटपाट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग
अबोहर, 17 सितंबर (शर्मा): नरसेवा नारायण सेवा के प्रधान राजू चराया व अन्य लोगों ने एसएसपी फाजिल्का से मांग की है कि शहर में बढ़ रही लूटपाट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाये। फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी ने इस मामले की जांच के लिए एसपी हैडक्वाटर की डयूटी लगाई है। एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह से राजू चराया ने मुलाकात की और अबोहर के हालातों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जायेगी। लोगों की मांग की है कि अबोहर शहर में जितने भी पीजी है वहां युवक 3-4 हजार रूपये देकर रूके हुए हैं उनका रिकार्ड भी थानों में उपलब्ध होना चाहिए ताकि युवकों की पहचान हो सके। शहर में कल 12-13 नंबर में एक युवक ने दो महिलाओं से पर्स छीनने का प्रयास किया था। लेकिन महिलाओं ने उसका डठ कर मुकाबला किया जिसके बाद युवक अपना मोटरसाईकिल छोड़कर फरार हो गया था। मोटरसाईकिल में एक कापा भी रखा हुआ था। इस संबंध में जब नगर थाना प्रभारी वजीर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसा कोई मामला नहीं आया है ओर न किसी न शिकायत दर्ज करवाई है। लोगों ने मांग की है कि अखबार की कटिंग के आधार पर भी मामला दर्ज कर आरोपियों को काबू कर सकती है।
फोटो:2, मांग करते राजू चराया व घटना वाली जगह पर जांच करती पुलिस।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.