October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब16मई*दोस्त को ओवरडोज नशा देकर मौत के घाट उतारने वाले 3 दोस्त काबू, जेल भेजे

पंजाब16मई*दोस्त को ओवरडोज नशा देकर मौत के घाट उतारने वाले 3 दोस्त काबू, जेल भेजे

पंजाब16मई*दोस्त को ओवरडोज नशा देकर मौत के घाट उतारने वाले 3 दोस्त काबू, जेल भेजे
अबोहर, 16 मई (शर्मा): डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, थाना बहाववाला के प्रभारी गुरविंद्र कुमार ने दोस्त को ओवरडोज नशा देने तथा उसको मौत के घाट उतारने वाले दो दोस्तों राकेश कुमार पुत्र शगन, मनोज कुमार पुत्र आत्मा राम वासी हिम्मतपुरा व गांव बलौच केरा निवासी कुलवंत सिंह पुत्र सुरजन गिरफ्तार कर किया था। तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि मृतक के भाई अमर सिंह पुत्र हरनाम सिंह वासी हिम्मतपुरा के बयानों के आधार पर उसके भाई सुखदेव सिंह को दो दोस्त राकेश कुमार पुत्र शगन, मनोज कुमार पुत्र आत्मा राम वासी हिम्मतपुरा घर से बुलाकर ले गये थे और उसे गांव बलौच केरा निवासी कुलवंत सिंह पुत्र सुरजन के घर ले गये। उन्होंने उसके भाई को नशे की ओवरडोज दे दी जिससे उसकी हालत खराब हो गई। उसके भाई को सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। थाना बहाववाला के अंतर्गत के आती चौकी प्रभारी लखविंद्र सिंह ने आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले किया। पुलिस ने मृतक के भाई के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 45, 10.05.2022 भांदस की धारा 304, 34 आईपीसी के तहत राकेश कुमार पुत्र शगन, मनोज कुमार पुत्र आत्मा राम व कुलवंत सिंह पुत्र सुरजन ढाणी बलौच केरा के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो:7 , पुलिस पार्टी व आरोपी

Taza Khabar