October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब16फरवरी*फाजिल्का पुलिस लाईन में हिंदुस्तान का पहला इतिहासिक गुरूद्वारा बनकर हुआ तैयार

पंजाब16फरवरी*फाजिल्का पुलिस लाईन में हिंदुस्तान का पहला इतिहासिक गुरूद्वारा बनकर हुआ तैयार

पंजाब16फरवरी*फाजिल्का पुलिस लाईन में हिंदुस्तान का पहला इतिहासिक गुरूद्वारा बनकर हुआ तैयार

-एएसआई भूपिन्द्र सिंह के प्रयासों आज स्थापना की गई
अबोहर, 16 जनवरी (शर्मा/सोनू): फाजिल्का पुलिस लाईन में पूरे हिंदुस्तान में ऐसा गुरूद्वारा तैयार हुआ है जो इतिहास रच देगा। फाजिल्का के एसएसपी भूपिन्द्र सिंह व उनके एनआरआई रिश्तेदारों के सहयोग से गुरूद्वारा बनकर लकडी का तैयार किया गया है। आज गुरूद्वारा साहिब की स्थापना की गई। इस अवसर पर डीआईजी फिरोजपुर रंजीत सिंह उनके साथ एआईजी लखबीर सिंह, जिला फाजिल्का के सैशन जज मैडम जतिन्द्र कौर, लिगल सर्विस अथारिटी के सीजेएम अमनदीप सिंह, डीसी सेनू दुगगल, एडीसी विशेष तौर पर वहां पहुंचे। महाराज की सवारी बडी धूमधाम से लाई गई और स्थाना धूमधाम से की गई। इस अवसर पर सलामी डीएसपी सुबेक सिंह की टीम द्वारा दी गई। इस अवसर पर अटूट लंगर भी बरताया गया। एसएसपी भूपिन्द्र सिंह ने बताया कि हमारे सहयोगी रिश्तेदारों व पुलिस के सहयो से यह गुरूद्वारा बनकर तैयार हुआ है। यह लकडी का गुरूद्वारा कारीगरों द्वारा तैयार किय गया है। जिसकी आज स्थापना हुई है। इस गुरूद्वारा साहिब में माथा टेक सकता है। इस अवसर पर मुख्य मेहमानों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसपी हैड क्वार्टर मोहन लाल, डीएसपी हैड क्वार्टर कलाचंद शर्मा, डीएसपी डी सुखविन्द्र सिंह, डीएसपी फाजिल्का अतुल सोनी, डीएसपी एडी सिंह, डीएसपी सुबेग सिंह, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविन्द्र सिंह बराड, नगर थाना प्रभारी परमजीत, खुइयां सरवर के प्रभारी बलजीत सिंह, थाना सदर प्रभारी बलजिन्द्र सिंह, सिटी फाजिल्का के प्रभारी गुरमीत सिंह, सीआईए स्टाफ प्रभारी फाजिल्का अमिन्द्र सिंह, सीआईए स्टाफ 2 अबोहर प्रभारी सज्जन सिंह, थाना बहाववाला प्रभारी बलविन्द्र सिंह टोहरी, थाना सदर प्रभारी इकबाल सिंह, थाना बोदी वाला के प्रभारी सचिन कुमार, थाना अरनीवाला के प्रभारी अंग्रेज कुमार, थाना जलालाबाद के प्रभारी दविन्द्र सिंह, थाना सदर जलालाबाद के प्रभारी हंसराज, चौकी सीतो गुन्नो के प्रभारी लखविन्द्र सिंह, चौकी बाजीदपुर भोमा के प्रभारी बलबीर सिंह, चौकी कल्लरखेडा प्रभारी दविन्द्र सिंह, चौकी रोडांवाली प्रभारी रवि कुमार, वुमैन सैल प्रभारी, हैड क्लर्क दौलत राम व अन्य पुलिस पार्टी मौजूद थी। इस अवसर पर एडवोकेट वेद प्रकाश भाटी, चांद कुमार, संदीप बजाज, संदीप
ठठई, फाजिल्का बार एसो के कई एडवोकेट, फाजिल्का के विधायक व अन्य लोग मौजूद थे।

फोटो : 03, गुद्वारा साहिब में बैठे सैशन जज जतिन्द्र कौर, डीआईजी रणजीत सिंह, एसएसपी भूपिन्द्र सिंह, डीसी सेनू दुग्गल, सीजेएम न्यायाधीश अमनदीप व अन्य संगत।


SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

Taza Khabar