September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब16फरवरी*एक लाख 25 हजार नशीली गोली मामले में तीसरा आरोपी राज सिंह दो दिन के पुलिस रिमांड पर

पंजाब16फरवरी*एक लाख 25 हजार नशीली गोली मामले में तीसरा आरोपी राज सिंह दो दिन के पुलिस रिमांड पर

पंजाब16फरवरी*एक लाख 25 हजार नशीली गोली मामले में तीसरा आरोपी राज सिंह दो दिन के पुलिस रिमांड पर

अबोहर, 16 जनवरी (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज, एएसआई मिलखराज, एएसआई साहब सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 1 लाख 25 हजार नशीली गोली मामले में तीसरे आरेापी राज सिंह पुत्र बलबीरसिंह जिला फिरोजपुर को काू करने में सफलता हासिल की है। तीसरे आरोपी की पहचान दोनों आरोपियों को जब पुलिस रिमांड पर लिया गया तो तो दोनों आरोपियों कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह वासी मेहराना चोहला साहब जिला तरनतारन, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र बलविंद्र सिंह वासी कलेर मांगट जिला मजीठा ने बताया कि यह माल हमने राज सिंह पुत्र बलबीर सिंह को पहुंचाना था जिसकी एवज में पैसे मिलने थे। यह माल गुजरात से लोड किया गया था। आरोपी को न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। अभी इस मामले में चौथा आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस इससे पहले ड्राईवर व कंडक्टर कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह वासी मेहराना चोहला साहब जिला तरनतारन, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र बलविंद्र सिंह वासी कलेर मांगट जिला मजीठा को काबू कर जेल भेज चुकी है।
फोटो : 01, जानकारी देते एसएसपी भूपिन्द्र सिंह, सीआईए स्टाफ के प्रभारी सज्जन सिंह, ट्रक व तीसरा आरोपी राज सिंह।

Taza Khabar