पंजाब16नवम्बर*8वीं कक्षा की छात्रा को भगाने वाला आरोपी काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 16 नवंबर (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 8वीं कक्षा की छात्रा को भगाने वाले आरोपी छोटू लाल पुत्र राम लखन वासी नानक नगरी गली नं. 9 को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने लडक़ी को भी बरामद किया है। अदालत में आरोपी छोटू को पेश किया गया जहां योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर भेज दिया गया। लडक़ी के 164 के बयान करवाये जायेंगे। मिली जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने लडक़ी की माता के बयानों पर मुकदमा नं. 303, 15.11.22 भांदस की धारा 363, 366ए के तहत उनके मकान में किराए पर रहने वाले छोटू पुत्र रामलखन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। छोटू उनकी 14 वर्षीय नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर कहीं ले गया था। लडक़ी का मैडीकल करवाने के बाद धारा में बढ़ौतरी की जा सकती है।
फोटो : 4, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
वाराणसी 05जुलाई25*पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली:*
सहारनपुर05जुलाई25*भाजपा बूथ अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा जी (ग्राम कल्याणपुर) की एक्सीडेंट में मौत की खबर
लखनऊ05जूलाई25**यूपी में अब लेखपाल नहीं नायब तहसीलदार करेंगे राजस्व मामलों की जांच।*