पंजाब16नवम्बर*श्रीगंगानगर रोड रेलवे फाटक पर कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
रेलवे विभाग लापरवाह, स्पैशल के दौरान यहां से गुजरते सैंकड़ों ट्रक
अबोहर, 16 नवंबर (शर्मा/सोनू): श्रीगंगानगर रोड रेलवे फाटक के नजदीक सडक़ पर बना खड्डा कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है जिससे किसी की जान भी जा सकती है लेकिन रेलवे विभाग इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। रेलवे द्वारा बनाई गई सडक़ चंद दिनों में उखड़ गई। दो पहिया व तीन पहिया वाहन आए दिन इन खड्डों के कारण क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। इसके अलावा दिन स्पैशल लगती है जिससे सैंकड़ों ट्रक यहां से गुजरते हैं जो कभी भी हादसा ग्रस्त हो सकते हैं। समाजसेवी राजू चराया, संजय व रजत लूथरा ने रेलवे विभाग से मांग की है कि सडक़ पर बने इस खड्डे को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये। उन्होंने कहा कि यदि इन खड्डों के कारण कोई हादसा होता है और जानी नुक्सान होता है तो उसका जिम्मेवारी सीधे तौर पर रेलवे विभाग की होगी।
फोटो:7, सडक़ पर बना खड्डा व समाजसेवी।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*