October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब16दिसम्बर24*नगर थाना 1 के बाहर बने बाथरूम की मोटर चोरी

पंजाब16दिसम्बर24*नगर थाना 1 के बाहर बने बाथरूम की मोटर चोरी

पंजाब16दिसम्बर24*नगर थाना 1 के बाहर बने बाथरूम की मोटर चोरी
नगर निगम भी नहीं दे रहा ध्यान, पिछले 2 माह से बंद पड़ा बाथरूम
अबोहर, 16 दिसम्बर (शर्मा/सोनू): अबोहर के नगर थाना नं.1 के बाहर बने बाथरूम से लगभग 2 माह पहले मोटर चोरी हो गई है जिसके चलते बाथरूम में पानी की सप्लाई बंद हो गई है। मलोट चौक व थाने के बाहर दुकानदारों को इस कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक नगर निगम भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों का कहना है कि यह बाथरूम पिछले दो माह से बंद पड़ा है। दुकानदारों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि बाथरूम में जल्द से जल्द मोटर का प्रबंध किया जाये ताकि लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल सके। संदीप सिंह व लखविंद्र सिंह ने बताया कि यहां पर लोकल बस स्टैंड है। बाथरूम बंद होने के कारण सवारियों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
फोटो: 2, थाने के बाहर बने बाथरूम।

Taza Khabar